विजय दिवस पर बोले एसडीएम राठौड़ : किसी देश के सैनिक के आगे शहादत से ज्यादा समर्पण अत्यंत दुखद होता है
आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद
मध्यप्रदेश शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जनपद पंचायत चंद्रशेखर आजाद नगर द्वारा विजय दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन टाउन हॉल में किया गया ।इस अवसर पर एसडीम चंद्रशेखर आजाद नगर अखिल राठौड़ ने संबोधित करते हुए कहा हमारे देश के लिए विजय दिवस, विजय पर्व के समान है| हमने हमेशा जब भी पड़ोसी देश पाकिस्तान से युद्ध हुआ है,विजय प्राप्त की है |किसी भी देश के सैनिकों के लिए शहादत से ज्यादा दुखद समर्पण करना होता है| 1971 में चले युद्ध के दौरान भारत के समक्ष पाकिस्तान के एक लाख से अधिक सैनिकों ने समर्पण किया था| किसी भी देश के सैनिक के लिए यह क्षण अत्यंत दुखद होता है|
विजय दिवस पर इस युद्ध में कई सैनिक हमारे भी शहीद हुए थे हम उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं |हम संकल्प लेते हैं हमारे देश पर जब भी कभी मुसीबत आएगी हम बिना किसी जात, धर्म , भेदभाव के एक साथ खड़े होकर देश की रक्षा करेंगे ।
इन्होने भी किया सम्बोधित
इस अवसर पर पत्रकार यशवंत जैन, शिवकुमार सागोरिया तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा,जनपद सीईओ मनोज निगम द्वारा भी संबोधित किया गया ।
ये थे विशेष रूप से मोजुद
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छीतूसिंह मावी,कार्यवाहक अध्यक्ष हरीश भाबर, विधायक प्रतिनिधि नारायणलाल अरोड़ा,नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जायसवाल, तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा, नायब तहसीलदार जितेंद्र सोलंकी, बीईओ डीएस सोलंकी,बीआरसी शैलेंद्र डावर महिला,बाल विकास अधिकारी मुकेश भूरिया, विकासखंड पशु चिकित्सा अधिकारी मालसिंह खरत,वरिष्ठ विस्तार अधिकारी एमएस चंगोंड,पत्रकार फिरोज खान ,यशवंत जैन सहित जनपद क्षेत्र के सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन हेमेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया| आभार तहसीलदार यशपाल मुझाल्दा द्वारा किया गया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया ।
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में विजय दिवस पर मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन
चंद्र शेखर आजाद नगर| उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार विजय के बारे में विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से संस्था प्रभारी प्राचार्य निलेश शाह द्वारा जानकारी दी गई| इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथजी के संदेश का वाचन विद्यालय के शिक्षक हेमेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ अमर शहीद शेखर आजाद व सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ संस्था प्रभारी निलेश शाह द्वारा किया गया |
ये शिक्षक विशेष रूप से मोजुद थे
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक राजशेखर कुलकर्णी , शाहिद मोहम्मद शेख, रतनसिंह रावत, केशरसिंह बामनिया, हेमेंद्र गुप्ता, मगन सिंह डावर,शेखर सिंह कुशवाह,आशीष सोनी, राजकुमार मारू, राधेश्याम बिरला, चेतन चौहान, खरत, भिंडे विद्यालय स्टाफ व विद्यालय छात्र-छात्रा उपस्थित थे|
)