विजय जुलूस में बोली विधायक कलावती भूरिया, क्षेत्रवासियों को डरने की जरूरत नहीं, गांव-फलियों के अधूरे कार्य पूरे होंगे, अधिकारी-कर्मचारी सुधारे कार्यशैली

0

बरझर से इरशाद खान की रिपोर्ट
नवनिर्वाचित जोबट विधानसभा क्षेत्रीय विधायक कलावती भूरिया का प्रथम आगमन पर बरझर में ऐतिहासिक विजय जुलूस निकाला। इस विजय जूलूस में कलावती भूरिया ने बरझर कस्बे सहित आसपास के मतदाताओं का आभार मानते हुए कहा कि आप लोगो को अब डरने की जरूरत नहीं है। आप के आशीर्वाद से आपके बीच अब कलावती भूरिया आ गई है। यह विधानसभा मुख्यमंत्री कमलनाथ ने टिकट वितरण पर ही गोद ले ली थी और अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैं आपके बीच काम करने आई हूं। कर्मचारी अधिकारियों को कहा चेतावनी देते हुए कहा कि अपनी कार्यशैली सुधार ले यह कलावती है, कोई भाजपा का विधायक नहीं है। ये मेरा अनुरोध स्वीकार कर ले। मैंने इंदौर कमिश्नर को भी कह दिया की आपको शौचालय व आवास की जांच करवाना होगी यह राशि कहां गई, किसने खाया है? आप लोगो को पूरा न्याय दिलवाऊंगी। कल कट्ठीवाडा में आभार रैली निकालकर मुझे मंत्री पद के लिए मुझे भोपाल जाना है। उसके बाद में हर गांव-फलियों आपके बीच रहकर बचे काम पूरा करूंगी। इस मौके पर हरीश भाबर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही एक घंटे मे ही किसानो के कर्जमाफ ीका ऐलान कर दिया। साथ ही सामूहिक विवाह के 51 हजार व महिला डिलेवरी के 25 हजार रुपए पेंशन के एक हजार रूपए कर दिए हैं, और हैंडपम्प, सडक़ जैसे काम विधायक कलावती भूरिया गांव-फलिये पहुंचकर पूरी करेगी। साथ ही कलावती भूरिया शनि मंदिर पहुंची जहां राठौड परिवार ने कलावती भूरिया को सींगतेल से तौला व कांग्रेस कार्यकर्ता के घर भी पहुंची जहां परिजनों ने विजय की खुशी में विधायक भूरिया का मुंह मीठ करवाया। कलावती ने चुनाव प्रचार करने के दौरान कांतिलाल सिसौदिया के पान दुकान पर जीत कर आऊंगी फिर पान खाने का वादा पूरा कर पान खायाा। इस विशाल रैली में नारायण अरोड़ा, लइक मोहम्मद शेख, कपिल सोनी, झाबुआ से सायरा बानो, उदयगढ़ के कमरू अजनार, जोबट से भूरू अजनार, हनीफ खान, जोबट से जीतू अजनार, सुनील खेड़े, चंद्रशेखर आजाद नगर से मदन डावर, आनंद शाह, नीलू जायसवाल, मुशीर शेख, वनराजसिंह, लक्ष्मीनारायण राठौड़, विक्रम साहू, इरशाद खान, महेश मा वी, ताहेर अली, सोमला बारिया, रामकिशोर राठौड़ आदि विशेष रूप से मौजूद थे।

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 9425487490 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.