विजयादशमीं मेले उमड़ा जनसैलाब, 51 फीट के रावण का हुआ दहन

0

रितेश गुप्ता, थांदला
विजयादशमी मवेशी मेले में 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन हुआ। अवसर पर आयोजित मेले में बड़ी सख्यां में अचंल के बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुए। विजया दशमी मेले का शुभारंभ दशहरे के एक दिन पूर्व रामायण पारायण के साथ हुआ। भक्त मलुक दास रामायण मंडल द्वारा रामायण पारायण किया गया। दशहरे के दिन दोपहर में विभीन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया जिन्हें रात्रि में आयोजित धर्म सभा के पूर्व पुरस्कृत किया गया। रावण दहन के पुर्व आयोजित धर्म सभा को पिपलखुटा महंत दयाराम दास जी महाराज द्वारा संबोति किया गया जिसके उपरान्त श्री बडे रामजी मंदिर से आये राम रथ के दहन स्थल पर पंहुचने के बाद आतिशबाजी के साथ 98 हजार 500 की लागत से बने 51 फीट के रावण का दहन किया गया। दहन स्थल पर विधायक कलसिंह भाबर, एसडीओपी एमएस गवली, सीएमओ भारत सिंह टांक, नप अध्यक्ष बंटी डामोर, विश्वास सोनी, संगीता सोनी, लक्ष्मण राठौड़, समर्थ उपाध्याय, गजेन्द्र चौहान, रोहित वैरागी, मेला प्रभारी अशोक चौहान, विजय गिरी, प्रेमसिंग खराड़ी, गौरांक राठौर, यशदीप अरोरा सहीत बड़ी संख्या में नगर वासी एव जन प्रतिनिधी उपस्थित रहे। दहन उपरान्त तेजाजी का नाटक का आयोजन तेजाजी मंडल थांदला द्वारा एवं मेले में जगह जगह पर विभिन्न मंडलों द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.