विकास खण्ड स्तरीय प्रश्न मंच(क्विज) प्रतियोगिता हुई संपन्न; अतिथियो ने विजेताओ को बाटे पुरस्कार

0

योगेन्द्र राठौड़ सोंडवा

राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार छात्रो के सर्वागीण विकास के लिए चित्रकला, कहानी उत्सव, खेल-खेल,में शिक्षा, आनंद उत्सव के माध्यम से कई प्रकार की गतिविधियो का आयोजन समय-समय पर किये जा रहे है । जिसके तहत महात्मा गांधी जी की 150 वी जयंती, पं. जवाहरलाल नेहरू की 130 वी जयंती, सविधान दिवस, खेल एवं योगा (फीट इण्डिया) तथा म0प्र0 नागालेण्ड एवं मणीपुर के सांस्कृतिक परिदृष्य कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयो में अध्ययनरत कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थियो के लिए जन शिक्षा केन्द्र स्तर विकास खण्ड स्तर, जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर क्विज प्रतियोगिताऍ आयोजित की जा रही है । जिसके परिपेक्ष्य में सोण्डवा में विकास खण्ड स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उदयसिंह भाई जनपद सदस्य ग्राम पुवासा, मोहन भाई सरपंच उमरठ, हिंगला भाई सरपंच झण्डाना, बालसिंह सरपंच कुकडिया, सामाजिक कार्यकर्ता नीरज सस्तिया, नायब तहसीलदार कुलभुषण शर्मा, बीआरसी भंगुसिंह तोमर एवं विषेष अतिथि आर0के0 एस0 तोमर प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय जोबट के द्वारा मॉ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवोलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । बीआरसी तोमर ने बताया कि प्रत्येक संकुल से चयनित दो-दो छात्रो के दल 11 संकुलो की टीमो ने सहभागिता की है । विकास खण्ड स्तर पर चयनित प्रथम स्थान प्राप्त दल 30 मार्च 2020 को जिला स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में विकास खण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे । इसके पूर्व स्वागत भाषण देते हुए तोमर ने कहा की यह एक छात्रो की प्रतिभा निखारने का एक अच्छा अवसर बताते हुए छात्रो को प्रोत्साहित करते हुए पुस्तकीय ज्ञान के साथ -साथ सामान्य ज्ञान का महत्व बताया ।

*विजेताओ को ट्राफी एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र दे कर किया पुरूस्कृत*

विकास खण्ड स्तरीय ,प्रश्न मंच प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्षन करते हुए सोण्डवा संकुल की टीम बिरसा मुण्डा ग्रुप के छात्र राजकुमार सिसोदिया एवं सविता चैहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । द्वितीय स्थान संकुल केन्द्र सिलोटा – चंद्रशेखर आजाद ग्रुप के छात्र प्रकाश लोहारिया, समीर मण्डलोई ने द्वितीय तथा संकुल केन्द्र उमराली भगतसिंह ग्रुप टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । विजेता टीम को ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र एवं सामान्य ज्ञान की पुस्तके पुरूस्कार में अतिथीयो द्वारा प्रदान की गई । साथ ही समस्त प्रतिभागियो को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित करते हुए टीम द्वारा सही जवाब नही देने पर ओडियन्स को भी तत्काल पुरूस्कार प्रदान किया गया । सभी छात्रो के लिए भोजन एवं स्वल्पहार की व्यवस्था की गई
कार्यक्रम को नायब तहसीलदार कुलभुषण शर्मा एवं विशेष अतिथि आर0के0एस0 तोमर ने भी छात्रो को संबोधित करते हुए मार्गदर्शन दिया । इस अवसर पर 40 नवाचारी शिक्षको को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम के निर्णायक बी0एल0 मालवीय प्र0पाठक मा0वि0 खामट, भुरसिंह लोहारिया उ0श्रे0शि0 बा0मा0वि0 सोण्डवा, नैना परिहार मा0शिक्षक मा0वि0 बडीवेगलगांव एवं साहित्य के क्षैत्र में विशेष रूचि रखने वाली एवं कहानी उत्सव कार्यक्रम में लगातार तीन वर्ष तक राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करने वाली शिक्षिका सुश्री सुसन नथानियल ने भुमिका निभाई । कार्यक्रम का संचालन बीएसी रायसिंह अवास्या ने एवं आभार संकुल प्राचार्य सोण्डवा जी0एल0 राठौड ने माना । इस अवसर पर बीएसी कलसिंह डावर, सागरसिंह निंगवाल, सीएसी महेन्द्र सस्तिया, हुकुमसिंह वर्मा, मुवासिया डावर, दिनेश ठकराला एवं विकास खण्ड के समस्त जनशिक्षक, चयनित शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.