विकास की पर्याय बन रही है विधायक कलावती भूरिया

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

 विधानसभा क्षेत्र जोबट की विधायक  कलावती भूरिया जो कि प्रदेश शासन के मुखिया  कमलनाथ के नेतृत्व में विकास की नई इबारत लिख रही है शासन से अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों के विकास कार्य स्वीकृत कराकर क्षेत्र को सौगात दे रही है  मुख्यमंत्री  कमलनाथ तथा प्रदेश शासन के 1 वर्ष पूर्ण हो जाने पर विधानसभा क्षेत्र जोबट में हुए कार्यों की प्रगति की समीक्षा हमारे प्रतिनिधि को प्राप्त हुई है।प्राप्त विवरण के अनुसार सुश्री कलावती भूरिया द्वारा विधायक निधि से सी.सी रोड स्वेच्छा निधि गंभीर बीमारी हेतु आर्थिक सहायता, विद्युतीकरण, विद्यालयों में पार्किंग व्यवस्था हेतु शेड निर्माण सभी पर कुल खर्च रुपए 1014022.5 करोड़ों की राशि। इसी तरह अ.ज,अ.ज.जा बस्ती विकास अंतर्गत विद्यालयों में बाउंड्री वॉल, शौचालय, सीसी रोड, विद्युतीकरण, आदि पर रुपए 13300000.5 करोड़ की राशि तथा आई. टी.डी.पी संविधान के अनुच्छेद 275 (1) के तहत विद्यालयों में बाउंड्री वॉल अतिरिक्त कक्ष निर्माण ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग (आर ई एस) से सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत विद्यालय भवन निर्माण विद्यालयों में 15 अतिरिक्त कक्ष निर्माण मनरेगा योजना अंतर्गत तालाब निर्माण निस्तार तालाब निर्माण कुल 53803700.90 करोड़ की राशि ग्रामीण यांत्रिकी स्वास्थ्य सेवाएं( पी एच ई) से 129 हेडपंपों का खनन तथा नल जल योजना के तहत 15 ग्रामों में कार्य स्वीकृत, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत ब्रिज निर्माण एवं लोक निर्माण विभाग के तहत सड़क निर्माण 38.598 किलोमीटर एवं पेच वर्क हेतु सप्लीमेंट्री पर कुल 96700001.18 तथा मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (एम पी आर डी सी एल) चंद्रशेखर आजाद नगर से कट्ठीवाड़ा मार्ग पर पुलिया निर्माण के साथ ही मध्य प्रदेश क्षेत्र वी.वी.क.लि (एम पी इस बी) के तहत सौभाग्य योजना अंतर्गत विद्युत क्षेत्र विधानसभा जोबट के 53 गांव तथा 235 फलिया (मजरे टोले) तथा 77 डी.पी 27 किलोमीटर बड़ी लाइन एवं 435 किलोमीटर छोटी विद्युत लाइन इस तरह संपूर्ण अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा क्षेत्र में 22 करोड रुपये की योजना को मिलाकर कुल 240691727.28 करोड़ की सौगात दी गई है क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की यह 1 वर्ष की प्रगति रिपोर्ट है तथा भविष्य में और अधिक रफ्तार से विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी ऐसा मानना है विधायक सुश्री भूरिया का प्रदेश के जुझारू मुखिया  कमल नाथ द्वारा प्रदेश के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का परचम लहराया जा रहा है।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.