विकासखंड स्तरीय दिव्यांग शिविर में दिव्यांग छात्र-छात्राओं का किया परीक्षण

0

आरिफ हुसैन@चंद्रशेखर आजाद नगर

स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में विकासखंड अंतर्गत आने वाली समस्त शासकीय,अशासकीय शालाओं के कक्षा -1 से 12 तक में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया। जिसके तहत मुक बधिर, अस्थिबाधित, श्रवण बाधित बच्चों का परीक्षण जिला चिकित्सालय से आएं आर्थों सर्जन डॉक्टर संजय सोलंकी तथा नेत्र परीक्षक डॉक्टर एस.एस.बघेल द्वारा किया गया।दिव्यांगों का पंजीयन बीएसी वजिया बघेल द्वारा किया गया। शिविर में 23-अस्थिबाधित, 11-नेत्रबाधित, 04-मूकबधिर,01-श्रवण बाधित सहित कुल 39 दिव्यांगों का मौके पर परीक्षण किया गया| 22-दिव्यांगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किये।

दिव्यांग छात्र-छात्राओं हेतू शिविर में स्वल्पाहार व भोजन पैकेट की व्यवस्था खंड शिक्षा कार्यालय की ओर से की गई। कार्यक्रम का संयोजन खंडशिक्षाधिकारी विनोद कुमार कोरी,खंड स्रोत समन्वयक राजेन्द्र बैरागी व उत्कृष्ट विद्यालय प्रभारी प्राचार्य निलेश शाह के संयुक्त प्रयास से किया गया। शिविर में उत्कृष्ट विद्यालय की ओर से हेमेन्द्र गुप्ता, आशीष सोनी बीआरसी कार्यालय के एमआरसी हरीश चौहान का विशेष सहयोग रहा।

फोटो।
1-उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर दिव्यांग शिविर में उपस्थित दिव्यांगो का परीक्षण करते हुवे डॉक्टर सोलंकी व बघेल।
2-दिव्यांग शिविर में उपस्थित दिव्यांग छात्र-छात्रा व डॉक्टर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.