वाहन चोर गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 7 लाख रुपए की चोरी की 12 बाइक पुलिस ने की जब्त

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर

नानपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी होरही थी जिसके बाद एसपी विपुल श्रीवास्तव द्वारा घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एएसपी के निर्देशन पर एसडीओपी जोबट दिलीपसिंह बिलवाल के मार्गदर्शन में सतत वाहन व संदिग्धों की चेकिंग के लिए एक टीम का गठन किया गया जिसमें उनि मोहन सिंह डावर, प्रआर बाबूलाल, प्रआर रामकुमार, प्रआर विक्रम लाखन, आर जितेन्द्र , आर विनोद, आर बलवंत, आर गजेन्द्र, आर सुनील, आर मनोज, आर सुरेश, आर चालक रघुवन की टीम गठित की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में 27 अगस्त को वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर टीम द्वारा नानपुर मोरासा रोड हाईस्कूल रानीकाजल के पास तीन संदिग्ध व्यक्ति बिना नंबर की बाइक 3 हजार रुपए में बेचने के लिए खड़े है, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता के साथ तीनों व्यक्तियों की घेराबंदी कर बाइक के साथ धरदबोचा। जिसमें सुरेश पिता केरमसिंह भिलाला आयु 20 वर्ष निवासी रणगांव थाना डही, मुकेश पिता कालू भूरिया आयु 20 साल निवासी बलवानी धाना डही, भुरला पिता अबला आयु 40 वर्ष सल्ली थाना चांदपुर पर धारा 41 (1), (4), 102 जाफौ 379 भादवि में मामला दर्ज किया गया। तथा आरोपी सुरेश से हीरो डिलक्स कंपनी की 40 हजार रुपए की बाइक जब्त की। तथा आरोपी मुकेश से बाइक एचएफ डिलक्स नीले रंग बिना नंबर तथा आरोपी भुरला से बिना नंबर की हीरो पेशन प्लस जब्त कर ली तथा आरोपियों से पूछताछ में नानपुर में बाइक चोरी करना बताया। तथा जिला धार के कुक्षी में 3 बाइक, थाना टांडा में एक, थाना राजगढ़ में एक, जिला बड़वानी में एक, जिला इंदौर आजादनगर थाना में एक, थाना सराफा में एक इस तरह 12 बाइक चोरी करना स्वीकार किया गया। इस कार्रवाई में उनि मोहनसिंह डावर, प्रआर बाबूलाल, प्रआर रामकुमार, प्रआर विक्रम लाखन, आर जितेन्द्र, आर विनोद, आर बलवंत, आर गजेन्द्र, आर सुनील, आर मनोज, आर सुरेश, आर चालक रघुवन, म.आर. वर्षा का सराहनीय सहयोग रहा। पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की एसपी श्रीवास्तव ने घोषणा की है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.