वाहन चोरी के अलग-अलग दो गिरोह का पर्दाफाश

0

आलीराजपुर ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया कि लगातार हो रही वाहन चोरी के अपराधों में कमी लाये जानें हेतु अलीराजपुर पुलिस के द्वारा वाहनचोरी की घटनाओं को गंभीरता से लिया गया तथा कार्ययोजना बनाई गई , ताकि वाहनचोर गिरोह को पकड़ा जा सके । इस दिशा में अलीराजपुर पुलिस के द्वारा लगातार गंभीरता से अपनी विशेष कार्ययोजना के तहत कार्यवाही की जा रही थी , तभी पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी केशरिया पिता नवलसिंह कलेश निवासी घोघलपुर थाना सोण्डवा के पास अलीराजपुर कस्बें से चुराई गई मोटर सायकिल होना पता चला , जिस पर कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा आरोपी केशरिया को दबिश देकर गिरफतार किया गया तथा इससे सख्ती से पूछताछ करते इसके द्वारा अपने अन्य साथी कलमसिंह पिता सुरसिंह निवासी ग्राम लखनकोट का भी उसके साथ वाहनचोरी में सम्मिलित होना बताया , जिस पर आरोपी कलमसिंह को भी दबिश देकर गिरफतार किया गया । आरोपिगणों से सख्ती से पूछताछ करने पर इनके द्वारा चुराये गये वाहन अपने घर एवं खेतों में छुपाये हुये थे । उक्त दोनों आरोपीगणों से कुल 17 वाहन जप्त किये गये , जिसमें से 05 वाहन अलीराजपुर कस्बें एवं 12 वाहन अन्य स्थानों से चुराये गये थे । जप्त वाहन अनुमानित कीमत करीबन 10 लाख रू 0 है , जिसमें बूलेट , अपाचे एवं होण्डा शाईन वाहन है । इसी प्रकार विगत सप्ताह अलीराजपुर कस्बें से एक बोलेरो चार पहिया वाहन चोरी हुआ था । उक्त वाहन की पतारसी हेतु कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा घटना दिनांक से ही लगातार पतारसी के प्रयास जारी थे , जिसके परिणामस्वरूप ही कोतवाली पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि उक्त बोलेरो वाहन थाना चांदपुर क्षेत्र के रहने वाले 03 आरोपीगणों के द्वारा उक्त बोलेरो वाहन चुराया गया था , जिनको दबिश देकर पुलिस के द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर इनके द्वारा उक्त बोलेरो वाहन चोरी करना स्वीकार किया , जिनके कब्जे से बोलेरो वाहन कीमती 05 लाख रू 0 का जप्त किया गया है । उक्त घटना के आरोपिगणों को गिरफतार करने में अलीराजपुर पुलिस टीम के थाना प्रभारी निरीक्षक शिवराम तरोले व उनके अधीनस्थ टीम के सदस्यों में सउनि मनीष कुमार , सउनि कालूसिंह अलावा , प्रआर सुनील डुडवे , प्रआर रमेश अलावा , आर नागरसिंह , आर गंगा सौलंकी , आर सुनिल , आर विजय , आर राकेश , आर रणवजीत , आर दुलेसिंह , आर वीरेन्द्र , आर लालु एवं आर उदय का सराहनीय योगदान रहा है । पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वाहनचोरी की घटनाओं को दृष्टिगत रखते संपूर्ण जिलें में लगातार आकस्मिकरूप से वाहन चैकिंग की कार्यवाही की जा रही है तथा वाहनचोर गिरोह की धरपकड हेतु लगातार सक्रियता बनाई हुई थी , जिसके परिणामस्वरूप ही कोतवाली पुलिस टीम के हत्थे वाहनचोरी के 02 गिरोह का पर्दाफाश करने में अभूतपूर्व सफलता मिली है । पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा वाहनचोरी गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम के सदस्यों को इनके उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.