ब्रह्मलीन गजानंदजी महाराज की जन्मशताब्दी पर विशाल शोभायात्रा आज

0

फिरोज खान, अलीराजपुर
महाआरती के बाद हुआ विशाल भंडारे का आयोजन, हजारों श्रद्धालु शामिल हुए इस कार्यक्रम में जिला पत्रकार संघ ने किया भव्य स्वागत

 जयगुरुदेव, बालीपुर  पूज्यनीय ब्रह्मलिन गजाननजी महाराज की जन्मशताब्दी महोत्सव नगर में शनिवार को मनाई गई। वालीपुर धाम के पंडित योगेशजी महाराज विशेष तौर पर इस शोभायात्रा में विशेष बग्घी पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलकर नगर की जनता को आशीर्वाद प्रदान किया। रहेंगे और पूरे नगर की जनता को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। कार्यक्रम मे अलीराजपुर, धार, खरगोन, दाहोद, उदयपुर एवं अन्य जिले एवं स्थानो के सैकड़ों भक्तजन शामिल हुए। कार्यकम का शुभारंभ भव्य शौभायात्रा जूलूस से प्रातः 10 बजे से हुआ।
नगर के पंचमुखी हनुमान मंदिर बसस्टैंड से शोभायात्रा आरंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से निकली। मार्ग में जगह जगह शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। महाआरती’ शिवमंदिर झंडाचौक बहारपुरा में समस्त भक्तों द्वारा उतारी गई। शोभायात्रा झंडाचैक बहारपुरा होकर, पंचेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण पर जाकर समाप्त हुई। जहां पर दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक महाप्रसादी, भंडारा का आयोजन किया गया था जिसमें समस्त भक्जजनों एवं नगर की धर्मप्रेमी जनता ने भण्डारे का लाभ लिया।

जिला पत्रकार संघ ने किया भव्य स्वागत
स्थानीय बस स्टैण्ड चैराहे पर जिला पत्रकार संघ के बैनर तले शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान जिला पत्रकार संघ के संरक्षक विक्रम सेन, आषुतोष पंचोली, जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष आषीष अगाल, जिला उपाध्यक्ष गफ्फार खान, गिरीराज मोदी, रिजवान खान, सहित जयस के अरविन्द कनेश, विक्रम चौहान  ने बालीपुर सरकार सदगुरूदेव संत  योगेष्वर महराज का पुष्पमाला से भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान गुरूदेव ने जिला पत्रकार संघ द्वारा लगाये मंच पर चढ़कर जिला पत्रकार संघ के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.