सोंडवा मंडल की माँ आराधना यात्रा 28 सितंबर को

0

अजय मोदी, वालपुर

भारतीय जनता पार्टी द्वारा सभी मण्डलों माँ आराधना पद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में सोंडवा मण्डल की यात्रा का आयोजन दिनांक 28 रविवार को होगा। जिसमें वालपुर शिव मंदिर से फड़तला नेवा माता तक चुंदड़ी यात्रा आयोजित होगी। यात्रा में कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान,सांसद अनीता चौहान,जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत,जिला अध्यक्ष संतोष मकू परवाल,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपालसिंह खरत, एवं बड़ी संख्या में जिले एवं मण्डल के कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। आयोजन समिति के राकेश सोलंकी, शैलेश सोलंकी, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप सोलंकी द्वारा बताया गया कि  कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारियां पूरी कर ली गई हैं,सभी से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित हो धर्म लाभ लेने की अपील की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.