वालपुर। शासकीय एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वालपुर में विद्यार्थियों की शिक्षा को प्रोत्साहन देने हेतु साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष हजरीबाई खरत एवं विधायक प्रतिनिधि दिलीप चौहान ने विद्यार्थियों को साइकिल वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि साइकिल वितरण योजना ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों, विशेषकर बालिकाओं के लिए शिक्षा तक आसान पहुँच सुनिश्चित करती है। इससे नियमित विद्यालय उपस्थिति बढ़ेगी और बच्चों में आत्मनिर्भरता का भाव विकसित होगा। सरकार की यह योजना शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रही है।
