साइकिल पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे: जिला पंचायत अध्यक्ष और विधायक प्रतिनिधि ने किया वितरण

0

वालपुर। शासकीय एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वालपुर में विद्यार्थियों की शिक्षा को प्रोत्साहन देने हेतु साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष हजरीबाई खरत एवं विधायक प्रतिनिधि दिलीप चौहान ने विद्यार्थियों को साइकिल वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि साइकिल वितरण योजना ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों, विशेषकर बालिकाओं के लिए शिक्षा तक आसान पहुँच सुनिश्चित करती है। इससे नियमित विद्यालय उपस्थिति बढ़ेगी और बच्चों में आत्मनिर्भरता का भाव विकसित होगा। सरकार की यह योजना शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रही है।

कार्यक्रम में वालपुर सरपंच एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपालसिंह खरत, भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री प्रदीप जी सोलंकी, उमराली मण्डल अध्यक्ष नानसिंह रावत सहित जनप्रतिनिधि, विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थी एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अंत में अतिथियों ने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने, अनुशासन का पालन करने और शिक्षा को जीवन का मजबूत आधार बनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.