अजय मोदी@वालपुर
वालपुर में शुक्रवार को भगोरिया मेला लगा। इस दौरान भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने पहुंचकर ढोल मांदल बजाई। कार्यकर्ताओं के साथ पूरे मेले में नेताओं ने भ्रमण किया। इस दौरान सांसद गुमानसिंह डामोर, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल, पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान, डॉ. आनंद राय, भाजपा जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने मेले का लुत्फ उठाया। लगभग 15 ढोल की आवाज मेले में गूंजी।
