मिशन D 3 को लेकर सरपंच खरत ले ली बैठक

0

वालपुर। ग्राम पंचायत वालपुर के सरपंच जयपालसिंह खरत ने मिशन D 3 (दहेज दारू डीजे) नियंत्रण के लिए पटेल पुजारा चौकीदार गांव के वरिष्ठ लोगों के साथ बैठक ली। जिसमें दारू को बंद करने को कहा। शादी में तितली भंवरे की दुकान नहीं लगेगी। साथ ही दारू, सिगरेट, ठंडे की दुकान भी बंद रहेगी। गांव के सभी वरिष्ठों ने इस बात पर सहमति जताई। बैठक में पटेल पदम सिंह खरत, बुंदिया पटेल, रजला पटेल, उपसरपंच जगरिया सोलंकी, बीरबान खरत, भारत सिंह, मंगलसिंह चौकीदार, मुकेश चौकीदार, सुरसिंह चौकीदार, व ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.