नर्मदा किनारे ककराना में होगा घाट का निर्माण, जिपं अध्यक्ष की मांग पर मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति

0

अजय मोदी, वालपुर

जिले के नर्मदा तट ककराना में घाट का निर्माण किया जाएगा। इसकी स्वीकृति मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को आलीराजपुर में दी। इसके लिए लंबे समय से प्रयास किया जा रहा था। जिला पंचायत अध्यक्ष हजरीबाई खरत ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपकर घाट की मांग रखी थी।

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपाल खरत ने बताया ककराना में बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर्मदा मैया में स्नान करने पहुंचते हैं लेकिन घाट नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत ने अपने लेटर पेड के माध्यम से सीएम मोहन यादव से निवेदन कर अपनी मांग रखी। सीएम मोहन यादव ने उनकी मांग को मानते हुए जल्द ही ककराना में घाट निर्माण शुरू करने की बात कही। गौरतबल है कि खरत द्वाराजनहित के मुद्दों को उठाया जाता रहा है। खरत ने पहले भी कई मांगे रखीं और सीएम यादव द्वारा पूरा भी किया गया। जयपाल खरत ने माना भी सीएम का आभार माना है। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री संपतिया उइके के समक्ष भी यह मांग रखी थी। गौरतलब है कि जनपद पंचायत सोंडवा की ककराना ग्राम पंचायत में नर्मदा घाट नहीं होने से सैकड़ो श्रद्धालु परेशानी उठाते हैं। इस तट पर मां नर्मदा परिक्रमावासी भी ठहरते हैं। जिले में करीब 70 किमी में नर्मदा बह रही है, लेकिन एक भी घाट नहीं है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.