उत्साह और अनुशासन के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला पथ संचलन 

0

वालपुर (सोंडवा) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी कार्य वर्ष के अंतर्गत शनिवार को वालपुर मंडल में भव्य पथ संचलन निकाला गया। संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित इस पथ संचलन में स्वयंसेवकों ने संघ वेशभूषा में अनुशासित रूप से कदमताल करते हुए नगर भ्रमण किया। रास्ते में अनेक स्थानों पर ग्रामवासियों द्वारा पुष्पवर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पथ संचलन स्कूल  परिसर से प्रारंभ होकर डही रोड, बस स्टैंड, सोंडवा रोड होते हुए नगर मार्ग से गुजरते हुए स्कूल  प्रांगण में पहुँचा जहां कार्यक्रम का समापन हुआ।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि  प्रवीण कुमार चौहान (सह जिला कार्यवाह), मुख्य अतिथि कालूराम राठौर (सामाजिक कार्यकर्ता) और मुख्य वक्ता श्रीयक आसोरिया (जिला बौद्धिक शिक्षण प्रमुख थे। मुख्य वक्ता ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष देखने का अवसर मिला है। उन्होंने 1925 में डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार द्वारा संघ स्थापना से लेकर वर्तमान तक की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाओं—प्रतिबंध, आपातकाल, सेवा प्रकल्प, श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन तथा कोरोना काल सेवा—का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि संघ व्यक्ति निर्माण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण का कार्य करता है। कार्यक्रम के दौरान एकल गीत, अमृत वचन, प्रार्थना तथा आकर्षक रंगोली मुख्य आकर्षण रहे। अंत में आभार प्रस्ताव खंड कार्यवाह ढेडूसिंह डावर (सोंडवा) द्वारा व्यक्त किया गया। पूरे कार्यक्रम का संचालन एवं जानकारी उपखंड व्यवस्था प्रमुख प्रकाश खरत ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.