वालपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं सरपंच जयपालसिंह खरत ग्राम पंचायत वालपुर में योग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन स्थल कन्या शिक्षा परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत एक पौधा भी रोपित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 8:00 बजे सूर्य नमस्कार और ओम् उच्चारण के साथ हुई। प्रशिक्षित योग शिक्षक के मार्गदर्शन में प्रतिभागियों ने विभिन्न योगासन, प्राणायाम तथा ध्यान क्रियाओं का अभ्यास किया। इस दौरान योग के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
