वालपुर भगोरिया में विधायक और जिला कांग्रेस अध्यक्ष पटेल ने ढोल और मांदल की थाप पर नृत्य कर बांधा समां

0

 फिरोज खान @ अलीराजपुर
सात दिवसीय भगोरिया हाट के पांचवे दिन शुक्रवार को वालपुर में विश्व प्रसिद्ध भगोरिया हाट लगा। जिसमें हजारों लोग भगोरिया शामिल हुए। भगोरिया के दौरान दर्जनों ढोल मांदल हाट में पहुंचे। ग्रामीण इलाकों से आए ग्रामीणों के समूहों ने ढोल मांदल की थाप पर जमकर पारंपरिक नृत्य किया। जिसे देखने के लिए बडी संख्या में प्रदेश सहित गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित लोग पहुंचे। वालपुर में विधायक मुकेश पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने ढोल और मांदल बजाया और थिरकते रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण थिरकते रहे।
गौरतलब है कि वालपुर के विश्व प्रसिद्ध भगोरिया में आसपास के गांवों के विभिन्न फलियों से ग्रामीण लोग पारंपरिक वेषभूषा में एक जैसे परिधान पहनकर पहुंचे थे। विशेष कर युवतिया व महिलाएं सारे साज शृंगार किए हुए पारंपरिक चांदी के गहने पहनकर पहुंची। युवक कुर्राट लगाते हुए भगोरिया को पारंपरिक रुप देते नजर आए। वालपुर पहुंचने वाले सभी रास्तों से ग्रामीणों का हुजूम चला आ रहा था। मेले में पारंपरिक मांदल दलों की मस्ती दोपहर बाद शुरु हुई। गांवों से आए आदिवासियों ने दुकानों पर जमकर खरीदी की। गर्मी से सूखे कंठों को तर करने के लिए आईसक्रीम-बर्फ के गोले और शरबत के ठेलों पर खूब भीड रही। वहीं झूलों का आंनद उठाने की होड़ ग्रामीणों में लगी रही। इस दौरान बांसुरी की मधुर स्वर लहरियां गुंजते ही हर किसी के पांव नृत्य करने के लिए उठने लगे।
*विधायक पटेल के साथ सेल्फी लेने का रहा क्रेज*
भगोरिया देखने आए लोग ढोल मांदल पर नृत्य कर रहे लोकप्रिय विधायक मुकेश पटेल के साथ सेल्फी लेते रहे। इस दौरान कई लोग खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए। भगोरिया हाट में जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, विधायक पटेल, युवा कांग्रेस नेता दिलीप पटेल, पुष्पराज पटेल, बलराम पटेल, निहालसिंह पटेल ढोल मांदल बजाते रहे। जिस पर ग्रामीण जमकर थिरके। इस दौरान कांग्रेस नेता कमरू अजनार सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.