वालपुर के युवक को जिला पंचायत ने बनाया स्वच्छता अभियान का पोस्टर बॉय

0

अलिराजपुर लाइव के लिए वालपुर से अजय मोदी की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं होता एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो यह कहावत चरितार्थ करती है वालपुर के युवा जयपाल खरत के लिए जिन्होंने अपनी सोच अपनी लगन से ग्राम को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए एक मुहिम शुरू की उनके द्वारा एक चलित कचरा गाड़ी का निर्माण कराया गया है जो डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का कार्य कर रही है। इस गाडी की खासियत यह है कि इसे बाइक से ढोया जाता है तथा अन्य कचरा वाहनों से कम लागत मे इसका निर्माण होता है तथा इसके परिवहन मे भी लागत कम आती है और यह तंग गलियों मे भी आसानी से पहुँचती है। इससे यह फायदा होगा कि कम लागत मे अच्छे से कचरा प्रबंधन किया जा सकता है जो कम आय वाली पंचायतों के लिए लाभदायक है। श्री खरत की इस पहल की कलेक्टर द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर प्रशंसा की गई एवं CM ऑफिस द्वारा भी इससे री टवीट किया गया। अब जिला पंचायत श्री जयपाल खरत को अपना पोस्टर बॉय बनाकर अन्य पंचायतों को भी संदेश देना चाहती है जिससे ग्रामीण सर्वेक्षण 2018 में अलीराजपुर जिला एक नंबर पर आवे। अब देखना है कि जिला पंचायत का यह प्रयास अन्य पंचायतों के लिए कितना प्रेरणादाई साबित होता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.