वार्षिकोत्सव में विधायक वीरसिंह भूरिया ने स्कूली बच्चों को वितरित किए पारितोषिक

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रंभापुर में वार्षिक स्नेह सम्मेलन तीन दिवसीय का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण संपन्न हुआ। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि  वीर सिंह भूरिया विधायक  थांदला, अध्यक्ष  नवल सिंह नायक जिला उपाध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस झाबुआ,  डॉक्टर बसंत सिंह खतेडिया वरिष्ठ नागरिक एवं भारत सिंह सांकला ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल मेघनगर, मंचासीन भुरका भाई, उदय सिंह हाडा, तकेसिंग नायक, मांगीलाल कठोटा एवं ग्राम सरपंच बाबू सिंह गणावा भी उपस्थित थे। छात्र परिषद के अध्यक्ष मुस्कान भंडारी एवं प्रभारी प्राचार्य मनोज पाल मुख्य परामर्शदाता  ओम प्रकाश जोशी ने सभी मंचासीन एवं मुख्य अतिथि का स्वागत किया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की इस अवसर पर साले प्रतिवेदन का वाचन मनोज पाल ने किया एवं इसके अंतर्गत उन्होंने विद्यालय भवन में जो कमियां थी। वह विधायक को अवगत कराई इसमें स्कूल की छत जो कि पूरी तरह जीर्ण शिर्ण हो चुकी है उसका ध्यान विधायक को करवाया तत्काल विधायक ने कमरे का जाकर निरीक्षण किया एवं तत्काल मरम्मत के लिए आदेशित किया ।अपने उद्बोधन में भारत सिंह सांकला एवं नवल सिंह नायक ने विद्यालय के बारे में विद्यार्थियों को अच्छी टिप्स दी गई जिसमें एक विद्यार्थी द्वारा अच्छा उत्तर देने पर नवल सिंह नायक ने अपनी ओर से ₹500 का पारितोषिक भी दिया संस्था में स्काउट एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता सतत रूप से भी चल रही थी एवं संस्था की छात्रा  शिवानी अर्जुन सिंह का चयन कबड्डी प्रतियोगिता में संभाग स्तर पर हुआ वार्षिकोत्सव समारोह में सभी प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरण भी विधायक द्वारा किया गया एवं पत्रकार भुपेन्द्र बरमण्डलिया द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को 80% से अधिक अंक लाने पर पारितोषिक रूप में प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में सफल बनाने में शिक्षक नरेंद्र बोरा ,वीरेंद्र जैन, केशव धमाववत, निलेश सकलेचा, केशव बाकलिया, मोनिका मालीवाड़ ,हेमन्त बरमण्डलिया,विनोद हरवाला,शकुंतला अलावा, अंजू बाला मर्सिया, जगदीश परमार, साधना गणावा, आरती बघेल, विद्यार्थी महिमा बाकलिया, मुस्कान भंडारी,अर्जुन नायक, खुशी ,इशानी कट्टा,विनीता रमेश, राजतिलक तेज बहादुर, तुषार नरेंद्र सिंह ,हर्षित कन्हैया लाल, दीपक होती, शिक्षक शिक्षिकाएं व बालक बालिकाओ आदि का सहयोग सराहनीय रहा कार्यक्रम का सफल संचालन ओम प्रकाश जोशी ने किया एवं आभार केशव धमावत ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.