वारलू छे-वारलू छे- हमरु जिलू-वारलू छे का नारा बना रैली का आकर्षण

0

बृजेश खंडेलवाल, आम्बुआ
में स्वच्छता जागरूकता रैली को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता नागरसिंह चौहान ने कहा कि ऐसी ऐतिहासिक रैली मेने अपने छात्र जीवन मे कभी नही देखी। आप सभी छात्र छात्रा भाई बहनों द्वारा ग्राम आम्बुआ में स्वच्छता जागरूकता लाने का जो प्रयास किया है। वह अवश्य ही कारगर सिद्ध होगा।हमारा जिला स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 में प्रथम पायदान पर हो इस हेतु शासन-प्रशासन व सामान्य जन द्वारा जो समन्वित प्रयास किये जा रहे हैं वो सफल होंगे। अब समय आ गया है कि हम उन लोगो को मुंहतोड़ जवाब दे जो हमारे जिले को बीमारू व पिछड़ा जिला कहकर हमारा मजाक उड़ाते हैं। जिला पंचायत सीईओ श्री एम एल त्यागी ने कहा हमें अपनी शक्ति को पहचानना होगा जब हम अल्प समय मे ही जिले को खुले में शौच मुक्त कर सकते हैं तो हम जिले को स्वच्छता सर्वेक्षण में भी नम्बर वन बना सकते हैं। बस आवश्यकता है थोड़े से प्रयासों की जिस तरह हम परीक्षा की तैयारी में जुटकर अच्छे नम्बर लाते हैंए ठीक उसी तरह हमें प्रयास करना होगा। स्वच्छता अभियान टीम लीडर अजय कोहरे ने कहा कि यह हमारी मेहनत का ही फल है कि हम कई सम्पन्न जिलो को पीछे छोडक़र ओडीएफ हुए हैं। अब हम जिले को नम्बर वन बनाने के लिए भी हरसम्भव प्रयास करे। इस हेतु हम जनजागृति के साथ साथ स्वच्छता अभियान व मोबाइल एप पर भी अपना अभिमत दे। आज की रैली इस मायने में भी ऐतिहासिक थी कि उदयगढ़ विकासखंड की बोरझाड पंचायत व अलीराजपुर विकास खण्ड की आम्बुआ पंचायत के बीच मात्र एक पुल का फासला हैए और दोनों ही पंचायत के लोग ग्राम आम्बुआ में हाट बाजार करते हैं। एक तय कार्यक्रम अनुसार उदयगढ़ विकास खंड का अमला बोरझाड स्कूल से निकला तो अलीराजपुर विकास खण्ड का अमला आम्बुआ स्कूल से और दोनों पंचायतों के समागम स्थल पर मिलकर आम्बुआ में प्रवेश कर गया। सम्पूर्ण आम्बुआ ग्राम की सडक़ें छात्र छात्राओं से पट गई जो कि ग्रामवासियों के लिए जिज्ञासा का विषय बनी। कार्यक्रम में अलीराजपुर जनपद सीईओ वीरेंद्र श्रीवास्तव, आम्बुआ पुर्व सरपंच जुवानसिंह, बोरझाड के युवा नेता सुमित कटारिया, उदयगढ़ बीईओ रीता डावर और रामसिंह सोलंकी, प्रथम संस्था से मुकेश चौधरी, अंकित शर्मा, जनशिक्षक फतेसिंह रावत,महेंद्र चौहान, दशमसिंह, आसिफ शेख, डीएस चौहान, हाबुसिंह चौहान, सरदार बघेल गोपाल गोयल,आनन्द वर्मा, महेश वरिया, जिला एवं ब्लॉक कोर कमेटी सदस्य तथा विद्यालयीन परिवार उपस्थित था। संचालन अलीराजपुर बीआरसी अविनाश वाघेला ने किया व आभार संकुल प्रभारी आम्बुआ नरेन्द्र भारद्वाज ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.