वर्षों बाद यात्री बसें स्थानीय बस स्टैंड तक आना प्रारंभ, यात्रियों में हर्ष 

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ कस्बे में विगत कई वर्षों से स्थानीय बस स्टैंड पर प्रांतीय तथा अंतरप्रांतीय बसों का आना बंद था जिसके लिए कस्बे के नागरिक प्रयास कर रहे थे अनेकों बार विभिन्न माध्यम से अपनी मांग शासन प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास किया मगर कोई सुनवाई नहीं कुछ युवाओं ने इस और पुनः प्रयास किया तथा अपर कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग रखी जिला अधिकारियों द्वारा दूरभाष के माध्यम से आम्बुआ थाने पर थाना प्रभारी विकास कपीस को इस और कार्यवाही करने का निर्देश दिया जाने के बाद कस्बे के कई युवाओं के साथ ही पुलिस विभाग की ओर से बस चालक परिचालक को समझाइश दी इसके बाद बस चालक 16-08-18 से कुछ बसों को बस स्टैंड तक लाने लगे हैं शेष बसें भी आने की संभावना है बसों के आम्बुआ बस स्टैंड तक आना प्रारंभ हो जाने से कस्बे के यात्रियों में हर्ष अब उन्हें डेढ़ किलोमीटर तक धूप वर्षा एवं ठंड में सामान छोटे बच्चों बीमारों बुजुर्गों को लेकर आना जाना नहीं पड़ेगा कुछ लोगों में अभी भी संसय व्याप्त है कि आगामी दिनों में भी बसे बस स्टैंड तक आती रहेगी?

Leave A Reply

Your email address will not be published.