वर्षों पहले जनपद निधि से निर्मित बिना रेलिंग की रपट अब हो गई बदहाल, राहगीरों की जान खतरे में

0

रायपुरिया लवेश स्वर्णकार

रायपुरिया से जुड़े ग्राम छपरापाड़ा तथा जामली मार्गो को जोड़ने वाली पम्पावती नदी पर एक रपट है जो निर्माण के समय से ही दिक्कतों और विवाद में रही थी पुल पर न तो रेलिंग है और नही सुरक्षा के लिहाज से कोई इंतजाम भी नही किए गए है। दरअसल यह रपट दो काम करती है पहला रपट के नीचे गेट लगे है जो पानी को स्टॉक करने के दूसरा रपट के ऊपर आवागमन के लिए स्टॉप डेम पर बनी यह रपट राहगीरों के लिए दुर्घटना का केंद्र बन रही है पिछले दिनों हुई बारिश में आई नदी की बाढ़ से रपट क्षतिग्रस्त हो गई ओर बड़ी बड़ी दरारें भी आ गई रपट की इस दुर्दशा पर प्रशासन भी सुध नही ले रहा है ग्रामीण ने प्रशासन से मांग की है कि उक्त रपट पर रेलिंग लगाई जाए जिससे आवागमन सुगम हो तथा पशु पालक भी अपने मवेशीयो को इस रपट से लेकर सुगमता से गुजर जाया करे रेलिंग के आभाव में राहगीरों ओर मवेशियों का नदी में भी गिर जाने का खतरा बना रहता है। जनपद निधि से लाखो रुपए खर्च से बनी हुई रपट अब बदहाल दिखाई दे रही है।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.