वर्षा की लंबी खेंच होने से भक्त जतन कर इन्द्र देव को मनाने में लगे, भजन संध्या फेरी का किया आयोजन

0

 पियुष चन्देल, अलीराजपुर

आलीराजपुर में वर्षा की लंबी खेंच के कारण फसल सूखने की कगार पर होकर पुनः बोवनी की नौबत आ गई। भीषण गर्मी के प्रकोप से आमजन त्रस्त हो रहे है। भावी पेयजल की समस्या दृष्टिगोचर हो रही है। वर्तमान में फसलों को पानी की आवश्यकता होने व रुठे इंद्रदेव को मनाने के लिए भक्तजन कामना कर रहे हैं। इसी श्रृंखला में स्थानीय असाड़ा राजपूत समाज द्वारा संचालित  श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर से सायंकाल में आरती के बाद  बारिश की लंबी खींच हो जाने पर इंद्र देवता को मनाने के लिए शनिवार की शाम को  “”भजन संध्या फेरी “” का आयोजन किया गया। भगवान भोलेनाथ व इंद्र देवता को मनाने हेतु भजन कीर्तन करते हुए मंदिर के भक्तजनो ने असाड़पुरा, बस स्टेंड, एमजी रोड़, रणछोड़राय मार्ग, वी.टी.रोड़ आदि प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर , पीपलेश्वर महादेव मंदिर, रणछोड़राय मंदिर में भजन गाते हुए फेरी निकाली और भगवान से शीघ्र वर्षा की प्रार्थना की। भजन फेरी में तुम्हारे द्वार खड़े, पानी वर्षा मांग रहे। हर हर भोला पानी दो, सूखी खेती लहरा दो। हरिभजन का निर्मल-दान, पानी वर्षा दो भगवान। हर हर भोला पानी दे हर हर गंगे वर्षा दे, ऊँ शिव शंकर नाथ हरे, भज शिव शंकर कैलाश हरे तथा जटा गंगा की धार.. आदि भजनों की प्रस्तुति शिव भजन मंडल के भजन गायक अश्विनी सिंह  पंवार, गजेंद्र सिंह राठौर, हेमंतसिंह सिसोदिया, राजेश सिंह राठौर, उमेश सिंह वर्मा (कछवाहा), शैलेंद्र सिंह तंवर की सुमधुर प्रस्तुति दी व मंदिर के प्रांगण में वाद्य यंत्र की ताल पर झूम कर थिरके। महिला भजन मंडल की गायिका श्रीमती आशा बेन सिसोदिया, श्रीमती जसुमति बेन चंदेल, श्रीमती चंद्रिकाबेन वाघेला, श्रीमती प्रतिभा बेन राठौर, श्रीमती हंसमुख बेन चंदेल, श्रीमती साधना बेन व श्रीमती अंजु बेन चौहान , सुशीला बेन शर्मा की सुमधुर धुन की प्रस्तुति ने मंत्रमुग्ध व भाव विभोर कर दिया। भजन फेरी में सांवत सिंह तंवर, अरुण सिंह गेहलोत, विक्रांत सिंह राठौर, वीरेंद्र सिंह वाघेला, जयश्री बेन वर्मा, बेबी रुद्राक्षी चंदेल, श्रीकांता बेन राठौड़, दक्षा बेन भाटीया, रामदेवी कुशवाहा ने उक्त भजन फेरी को सफल बनाने में सहभागिता की।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.