वरिष्ठ पत्रकार स्व0 श्री दिनेश उपाध्याय के जन्मदिवस पर वृद्धाश्रम में प्रेस क्लब ने किया फलो का वितरण
सुनील खेड़े @ जोबट
जोबट – नगर के वरिष्ठ पत्रकार स्व0 श्री दिनेश उपाध्याय के 65वी जयन्ति पर प्रेस क्लब जोबट के सभी सदस्यो ने नर्मदा नगर कॉलोनी में स्थित वृद्धाश्रम में वहा सभी वृद्धजनों को फलो की टोकरीया वितरित की । प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनिल जोशी ने बताया की हमारे वरिष्ठ पत्रकार स्व0 श्री दिनेश उपाध्याय जिन्हे हम दादा से संबोधिंत करते थे हमेशा ही हमारे आर्दश व मार्गदर्शक रहे है । आज भलेहि वो हमारे बीच नही है लेकिन उनका आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ है । उनके जन्मदिन पर श्रृद्धांजली स्वरूप प्रेस क्लब द्वारा हर प्रकार के मौसमी फलो की टोकरीया बनाकर वितरण कि । स्व0 श्री उपाध्याय के पुत्र पत्रकार आकाश उपाध्याय ने बताया की काफी समय से सभी पत्रकार साथीयो ने इच्छा व्यक्त की थी की पिताश्री का जन्मदिन किसी प्रकार का पुण्य कार्य कर मनाया जायेे, पिताश्री का व्यवहार हमेशा से ही सेवा का रहा है है तो मेरे द्वारा वृद्धाश्रम में बुजुर्गो को फल वितरण कर जन्मदिवस मनाने की बात रखी गई जिसे सभी पत्रकार साथीयों ने सहर्ष स्वीकार कर आज उनके जन्मदिन पर फलो का वितरण कर सेवालाभ लिया ।
