वरिष्ठ अध्यापक एमएच मंसूरी को भावभीनी दी बिदाई

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर

शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोंडवा जिला आलीराजपुर के प्रभारी प्राचार्य एमएच मंसूरी का स्थान्तरण नागदा हो जाने पर सोंडवा ब्लॉक के शिक्षक कर्मचारियों ने उनका जगह जगह बिदाई समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी।
उल्लेखनीय है कि मंसूरी का सोंडवा में करीब 20 वर्ष का सराहनीय कार्यकाल रहा है।प्रभारी प्राचार्य के रूप में उन्होंने सोंडवा क्षेत्र में उत्कृष्ट शिक्षा गुणवत्ता के लिए व्यापक प्रयास किये हैं। समारोह में स्वागत भाषण देते हुए वरिष्ठ अध्यापक गिरधारी राठौड़ ने बताया कि इनके कार्यकाल में 6.5 लाख की लागत से बालक छात्रावास का जीर्णोद्धार,13 लाख की लागत से राष्ट्रीय पेयजल योजना अंतर्गत बालक एवं कन्या उत्कृष्ट छात्रावास में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई गई। वर्ष 2017 में संस्था को आईएसओ करवाया। वर्ष 2004 में राष्ट्रीय विज्ञान मॉडल पुरस्कार प्राप्त हुआ। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा भी उत्कृष्ट मॉडल पुरस्कार दिया गया। उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने पर मंसूरी को विगत वर्षो में सात बार जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया है। जीवन कौशल शिक्षा आदि गतिविधियों में भी उल्लेखनीय कार्य किया।मॉडल और उत्कृष्ट शाउमावि  में आयोजित बिदाई समारोह में उनका स्टाफ सदस्यों और छात्र छात्राओं ने शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान  किया ओर भावभीनी विदाई दी।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते  हुए अतिथि और शिक्षकगणों ने मंसूरी के कार्यकाल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक गिरधारी राठौड़, मकना सस्तिया, दुरसिंह चौहान, बत्तल किराड़, राजेन्द्र पाटीदार, सुसन नथानीयल के साथ संकुल के समस्त जन शिक्षक और स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.