सोंडवा/आलीराजपुर। जिले में वन विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर एक बार फिर विवाद गहराता जा रहा है। विभाग द्वारा नर्मदा नदी के किनारे 5-5 किलोमीटर की परिधि तक अतिक्रमण मुक्त कराने के आदेश जारी किए गए हैं, जिससे क्षेत्र के आदिवासी समाज में तीव्र असंतोष फैल गया है।
वन मंडल अधिकारी ने भोपाल के पत्र क्रमांक FOR/0667/2025/10-3 दिनांक 21/08/2025 तथा इंदौर के पत्र क्रमांक तकनीकी/25/5505 दिनांक 26/08/2025 का हवाला देते हुए यह कार्रवाई प्रस्तावित की है। इन पत्रों की प्रतिलिपि कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को भी प्रेषित की गई है।
