लोगों के दु:ख दूर करना सरकार की जिम्मेदारी; और कष्ट ना दें, मोदी सरकार ने देश की जनता के साथ किया कुठाराघात: कांतिलाल भूरिया

0

कमलेश जयंत, उदयगढ़

क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया , जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता विधायक प्रतिनिधि एवं युवक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर पेट्रोल डीजल के दामों में रोज-रोज की जारी वृद्धि की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर मोदी सरकार आम जनता का गला घोट रही है। विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार वृद्धि करना जनता के साथ कुठाराघात है । कॅरोना महामारी से आर्थिक तंगी बढ़ती बेरोजगारी वह महंगाई की मार से पहले ही आम जनता भारी परेशानी का सामना कर रही है। ऐसे में पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि से आम जनता पर दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। भूरिया ने आगे कहा कि तेल की कीमतों में से वृद्धि में आम जनता की कमर तोड़ दी है पूर्व में कच्चा तेल ₹66 प्रति बैरल था तो सरकार ने ₹16 टैक्स बढ़ा दिया पिछले 6 माह से क्रूड आयल की कीमत आधी रह गई है लेकिन फिर भी पेट्रोल डीजल लगातार महंगा होता जा रहा है जो कि देश की जनता के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है देश प्रदेश में कॅरोनाके प्रकोप एवं लगातार लॉकडाउन के चलते चारों और बेकारी आर्थिक तंगी व महँगाई का तांडव हो रहा है। ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर महंगाई काऔर बोझ बढ़ा रही रही है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की कार्यवाहक अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी पर नाराजगी जताई है सोनिया गांधी ने चिट्ठी में लिखा है कि भारत कॅरोना महामारी के चलते अभूतपूर्व स्वास्थ्य आर्थिक और सामाजिक चुनौतियों का सामना कर रहा है लेकिन ऐसे वक्त में भी सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाने काअसंवेदनशील फैसला लिया है । जब देश में महामारी के चलते करोड़ों लोगों की नौकरियां जा चुकी है काम धंधे बंद हो गए हैं और मध्यम वर्ग की आमदनी में तेजी से गिरावट आ रही है यहा तक की खरीफ के सीजन में किसान फसल बुवाई मैं मुश्किलों का सामना कर रहा है ऐसे में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाना गलत है ।सोनिया जी ने पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि की आलोचना करते हुए कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह लोगों के दुख दूर करें ना कि उन्हें और मुश्किल में डालें जब लोग निराश और मुश्किलों से घिरे हैं ऐसे समय में भी सरकार ने अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए के अलावा कुछ नहीं किया है जिला कांग्रेस ने केंद्र सरकार से पेट्रोल डीजल के दामों में की गई वृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.