लोक कल्याण शिविर में सीईओ नहीं पहुंचे समय पर, विधायक ने कलेक्टर को फोन कर जताई नाराजगी

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
जिले के जोबट विकासखंड के अंतर्गत खट्टाली में आमजनों की समस्याओं को सुनने जानने के साथ-साथ विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रम का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कलेक्टर के निर्देशन में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर संपन्न हुआ। शिविर में नागरिको से आवेदन प्राप्त कर पंजीकृत करते हुए संबंधित विभाग काउंटरों में प्रेषित किए गए, जहां मौके पर कुछ हल होने वाली समस्याओं को निराकरण कर दिया गया, इसके निराकरण की कार्रवाई समय सीमा की में करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। शिविर में कुल 11 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें ग्राम पंचायत के 2 पीएचई विभाग के 7 विद्युत विभाग का 1 पशुपालन विभाग का 1 प्राप्त हुआ। शिविर में ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। बेटी बचाओ अभियान में सहयोग की अपील की गई मुख्य अतिथि जोबट विधायक माधौसिंह डावर थे। विशेष अतिथि में भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष मदन लड्ढा, जोबट तहसीलदार अजमेर सिंह गोड़, जनपद सीईओ दीपा कोठेस्थाने, जनपद अध्यक्ष शकुंतला डुडवे सरपंच समाबाई पति भारत सिंह डोडवे, सचिव मेहताब सिंह सहित विभाग के अधिकारी मौजूद थे। शिविर में कृषि विभाग द्वारा बीज एवं उर्वरक की जानकारी आपूर्ति विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से दिए जाने वाले खाद्य एवं केरोसिन की जानकारी, लाड़ली लक्ष्मी योजना, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना एवं भवन सनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल योजना आदि के बारे में बताया गया।
विधायक व जिला अध्यक्ष ने नाराजगी जताई
लोक कल्याण शिविर में जोबट विधायक माधोसिंह डावर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा किए यह शिविर जिला स्तरीय है। जिसमें जनपद सीईओ दीपा कोटेस्थाने को समय पर पहुंचना था उनकी अनुपस्थिति में ही कार्यक्रम शुरु किया गया उक्त जानकारी विधायक ने कलेक्टर को फोन लगा कर जानकारी दी की उन्हें समय पर पहुंचना था लेकिन समय पर नहीं पहुचे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.