लोक कला से संबंधित उत्पाद के विक्रय के लिए विशेष स्टाल लगाया

0

आलीराजपुर। जिला जेल अधीक्षक एसबी शरण  विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में जेल में निरूद्ध स्थानीय बंदियों द्वारा निर्मित अलीराजपुर क्षेत्र की लोक कला से संबंधित उत्पाद के विक्रय हेतु विशेष स्टाल स्टाल लगाया गया।

जेल अधीक्षक शरण द्वारा बताया गया कि जेल के बंदियों द्वारा बांस के धनुष बाण, लकड़ी का फलिया, छल्ले, रुमाल, गोफन, जैकेट, बांसुरी, चूमल, तोरण आदि उत्पाद बनाए गए है। सभी उत्पादों में ऊन की सजावट की गई है जो की अलीराजपुर क्षेत्र की लोक कला है। इस प्रकार स्थानीय क्षेत्र के बंदियों को उनकी रुचि अनुसार प्रशिक्षण देकर लोक कला को बढ़ावा दिया जाकर, बंदियों के समाज की मुख्य धारा से जोडने का प्रयास किया जा रहा है।  रचनात्मक गतिविधियो से जोडकर उन्हे एक रोजगार का अवसर देने का प्रयास भी किया जा रहा है। उन्होने बताया कि आम जन  सभी उत्पाद क्रय करने के लिए प्रतिदिन शासकीय अवकाश को छोड़कर जेल के बाहर बने मुलाकात कार्यालय में कार्यालयीन समय प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक उक्त सामग्री क्रय कर सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.