लॉक डाउन में41 डिग्री तापमान व चिलमिलती धूप में पुलिस कर्मी दे रहे ड्यूटी

0

 रितेश गुप्ता@थांदला 

कोविड 19 कोरोना विश्व महामारी के इस संकट में स्वास्थ कर्मचारी डाॅक्टर ,नर्स, पुलिस जवान सफाईकर्मी, इस महामारी की घड़ी में दिन रात सेवा दें रहे हैं ।
कोरोनाे वाॅरियर्स के सिपाही खुद की जान की परवाह किये बिना देशसेवा के लिए अपने घरों से बाहर लाकडाउन का पालन करने के लिए पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी कड़ी धूप में दें रहे हैं। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिक्टेशन का पालन करते हुए थांदला के मुख्य मार्ग चौराहा पर सेवा दे रहे हैं।  सभी जवानों को मास्क वितरण किया ओर फुल माला पहना कर सम्मानित किया गया । जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थांदला के पदस्थ डाॅ. मनीष कुमार दुबे ,पुलिस के जवान  सब इंस्पेक्टर कुँवरसिग रावत , आरक्षक महेन्द्र सिंह नायक महिला आरक्षक अनिता मलावा, पुजा वास्केले, ASI शिवकुमार कुशवाह,आरक्षक मानसिंग,नीलन 100 डायल के आरक्षक मुकेश ने
इस कार्य के लिए सभी ने कर्मचारियों ने धन्यवाद किया । वही थांदला के विद्यार्थी परिषद के प्रांत कार्यकारणी सदस्य महाविद्यालय का छात्र संघ अध्यक्ष प्रताप कटारा , एबीवीपी ईकाई उपाध्यक्ष राजू  रावत, मनीष मईडा, गुडेश भुरिया, ईकाई अध्यक्ष अनिल वसुनिया, कैलाश, शैलेष, सुनिल, विजय, विकास, कमलेश डामोर आदि कार्यकर्ता ने  घर में रहो सुरक्षित रहो की नसीहत दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.