लॉक डाउन में फंसे मंदसौर से पैदल अपने घर पहुंचे; डॉक्टर ने कॉवरेंटाइनने सेंटर भेजा

0

भूपेंद्र सिंह नायक@पिटोल

[जहां करो ना वायरस से संपूर्ण देश में लाक डाउन चल रहा है वहां मजदूर दूसरे लॉक डाउन के बाद अपने घरों पर आने के लिए छटपटा रहे थे । इसी कड़ी में आज पिटोल के पास मंडली बड़ी गांव के तीन मजदूर मंदसौर के पास ऐरा गांव से पैदल चलकर अपने  गांव मंडी बड़ी में पहुंचे घर पहुंचने पर परिवार जनों एवं सरपंच मनसूर बिलवाल द्वारा रतलाम मंदसौर क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण होने से इनके के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पिटोल स्वास्थ्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाए गए इन तीनों मजदूर में दो पुरुष एवं एक महिला पुरुष में मिथुन पिता झुमा डिंडोड अनीता पति मिथुन डिंडोड और संजय पिता झुमा डिंडोड को पिटोल स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य परीक्षण के बाद पुलिस को सूचना देकर मेघनगर कौरनटाईन सेंटर भेज दिया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अंतिम  बड़ोले के अनुसार अभी इनके स्वास्थ्य परीक्षण करोना वायरस से ग्रसित को ऐसा कोई भी लक्षण नहीं है परंतु यह लोग मंदसौर से रतलाम होते हुए यहां उनके घर पहुंचे तो सुरक्षा की दृष्टि से इन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर मेघनगर भेजा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.