लॉकडाउन में सेन समाज आर्थिक संकट में, दुकाने खुलवाने के लिए विधायक पटेल को दिए ज्ञापन

0

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर 

देश मे कोरोना महामारी को लेकर किये गये लाकडाउन को 40 दिन पूरे हो चूके है। इस लाक डाउन मे सभी तरह के व्यापार बंद है। हाल ही मे ग्रह मंत्रालय के द्वारा जारी की गई गाईड लाइन के तहत ग्रीन जोन ओर ओरेंज जोन मे कई दूकानो को चालू किया गया है, मगर इस लाकडाउन मे हेयर सेलून ओर ब्यूटी पार्लर को बंद रखा गया है । जिसके कारण सेन समाज के घरो मे आर्थिक संकट गहरा गया है । जिसको लेकर आलिराजपूर सेन समाज के अध्यक्ष नवीन सेन ओर सेन समाज के प्रतिनिधि मंडल ने

विधायक मूकेश पटेल ओर जिले की कलेक्टर सुरभि गूप्ता को सीएम शिवराज सिंह चौहान के नाम एक पत्र सोपा जिसमे हेयर सेलून को तीन घन्टे खोले जाने की मांग की गयी।

क्या है पत्र मे

मा. विधायक जी यह सर्व विदित है, कि आपने अपने क्षेत्र के जमीन से जुड़े हर वर्ग, समाज के हितार्थ ही निर्णय लिये है। आप जानते ही है, कि वर्तमान में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण लौक डाउन का पालन करते हुए जिले के सभी हेयर सैलून व्यवसायी अपने अपने पैतृक रोजगार से विगत 40 दिवस से वंचित हो गए है, जिसके चलते समाज के सभी व्यवसायियों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है।
अतः हम सभी सैलुन व्यापारियो का सरकार से निवेदन है, की
1. हम सभी सैलुन व्यापारियों की आर्थिक स्थिति दयनीय होने से हमे आर्थिक पैकेज दिया जावे।
2. प्रत्येक व्यापारियों का कम से कम बीस लाख का बीमा किया जाए।
3. आवश्यक निर्देशो के साथ शीघ्र ही सैलुन खोलने की अनुमति दी जाए।
अतः निवेदन है, कि सभी सैलून व्यवसायी अपने मान सम्मान से अपना जीवन व्यापन सुचारू रूप से कर सके। साथ ही आपको विश्वास दिलाते है, कि आपके द्वारा निर्देशित आवश्यक सुरक्षा मापदंड के साथ सेन समाज के पैतृक सैलून व्यवसायी द्वारा आमजन की सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहेगा। सैलुन व्यवसाय से जीवन व्यापन करने वाले समस्त सेन बंधु आपके यथायोग्य आदेश की विकलता से प्रतिक्षा कर रहे है। विनम्र निवेदन है कि आप उपरोक्त विषय की गंभीरता को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार से अनुशंसा कर सेन समाज को कृतार्थ करे।

विधायक ने लिखा सीएम को पत्र

सेन समाज के द्वारा दिये गये पत्र को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्रीय विधायक मूकेश पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग करते हूए पत्र लिखा जिसमे बताया गया के
कोविड-19 (कोरोनावायरस) के कारण लॉक डाउन के चलते हेयर सैलून पर लगाई गई प्रतिबंध हटाई जाकर हेयर सैलून की दूकान वर्तमान मे बदं है । कोविड-19(कोरोनावयरस) के चलते लोक डाउन नियमो के तहत सभी हेयर सैलून की दूकानो को प्रतिबंधित किया जाकर उन्हें खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। इस संबंध में अलीराजपुर जिले के सेन समाज के प्रतिनिधियों द्वारा मुझे लिखित आवेदन प्रस्तुत कर मांग की गई है।
अतः अलीराजपुर जिले के सेन समाज द्वारा प्राप्त ज्ञापन आवश्यक कार्यवाही हेतु आपकी और प्रेषित है।
उम्मीद है, कि जल्द ही उचित निर्णय कर इनके हित में आवश्यक कदम उठाया
जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.