लॉकडाउन में व्यापार करने वाले 14 दुकानदारों पर तहसीलदार ने लगाया अर्थदंड

0

रक्षित मोदी, छकतला
आज छकतला में तहसीलदार पटेल द्वारा पूरी तहसील का औचक निरीक्षण करा जिसमें छकतला में भी निरीक्षण करते हुए 14 दुकानों पर चालानी कार्रवाई की गई आपको बता है कि पिछले 2 दिन के लिए कलेक्टर ने संपूर्ण जिले में लॉकडाउन घोषित कर रखा उसके बावजूद कुछ दुकानदार अपनी दुकान की आदि शटर लगाकर व्यापार कर रहे हैं इन लोगों को पता है के जिले में 2 दिन के लिए लॉकडाउन घोषित हो रखा है फिर भी इन्हें अपनी दुकानदारी की पड़ी हुई है इस एवज में पटेल ने अचानक आकर इन दुकानदारों को चालानी कार्रवाई की गई, कुल 14 दुकानों से 14000 रुपए की वसूली की गई और समझाइश दी गई कि अगली बार व्यापार करते हुए पाए गए तो 7 दिन के लिए आप की दुकान सील हो जाएगी उसके बाद उन्होंने नगर में और भी दुकानों का निरीक्षण किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.