लॉकडाउन में चोरों का आतंक, पुलिस का बैरिकेड्स लगाकर मोहल्लों में यातायात बाधित, चोर फिर भी घर के सामने खड़े वाहनों से बैटरी चुरा ले जाने में सफल

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
नानपुर के इमलीपुरा स्थित तीती नाका से चोरों द्वारा चार खड़े वाहनों से बैटरी चोरी कर सफलतापूर्वक ले जाने का मामला प्रकाश में आया। वही दन्त कालोनी में बस स्टैंड पर भी ग्राम पंचायत द्वारा हैलोजन नहीं लगाए जाने से वहां भी डर का माहौल बना हुआ है। ग्राम पंचायत इस ओर ध्यान नही दे रही है जब कि लाइट के लाखों रुपये बिल निकलने की खबर भी चर्चा का विषय बनी हुई है आज कल लॉक डाउन के दौरान इस नाके पर पुलिस की सहायता से ग्राम वासियो ने बैरिकेड्स लगाकर आवागमन पूरी तरह से रोक दिया। पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के बाद भी चोर चोरी करने मे सफल हो गए। नानपुर पुलिस अपने स्टॉफ की कमी का कई मर्तबा जिक्र कर चुका है। इस वैश्विक महामारी मे पुलिस का सिपाही अपनी ड्यूटी अतिरिक्त करने को विवश है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों गोदामों से कपास की चोरी भी हुई थी। वहीं सुरेश वाणी ने बताया कि गत रात्रि को मेरे 407 पिकअप वाहन से व अन्य तीन वाहनों से बैटरी चोरी हो गई है। नानपुर थाने पर किसी भी प्रकार की चोरी की रिपोर्ट नहीं लिखाई गई है। मोहल्ले वासियों ने ग्राम पंचायत से मोहल्ले में लाइट लगाने की मांग की है। बताया जाता है कि उक्त वार्ड मे लाइट लगाई गई थी मगर खराब लाइट को सुधारने के लिए निकाली गये लैंप को वापस नहीं लगाने के कारण पूरा मोहल्ला अंधेरे में डूबा रहता है। वार्ड के पार्षद जितेन्द्र प्रसाद वाणी ने पंचायत के कर्मचारियों को दूरभाष पर वार्ड मे लेम्प लगाने के निर्देश दिए है। वाणी ने पुलिस अधीक्षक से नानपुर थाने मे स्टॉफ बढ़ाने की मांग की है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.