लूट सके तो लूट की तर्ज पर चल रही सरकार : सुलोचना रावत

May

बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
मध्यप्रदेश की शिवराजसिंह विराजित भाजपा सरकार और केंद्र मं मोदी की सरकार ने माफिया और उद्योगपतियों के साथ सांठगांठ कर आम जनता जीना दूभर कर दिया है। पहले किसानों को बिजली बिल का झटका लगाया जिससे किसान अपने आप को अपहिज सा महसूस करने लगा है, फिर नोटबंदी की मार से आमजन परेशानी की जाल में फंसता गया। किसान से लेकर व्यापारी, कर्मचारी, सहित आमजन अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। अब डीजल-पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी कर यह सरकार ने यह मैसेज दे दिया कि हमारे काम करने का तर्ज लूट सके तो लूट की तर्ज पर काम कर रही है। आम जनता इनकी करनी और कथनी मे अंतर को जान चुकी है। आने वाले मिशन 2018 मे जनता इसका बदला इसके खिलाफ मतदान करके देगी। यह बात जोबट क्षेत्र की पूर्व विधायक एवं मंत्री सुलोचना रावत ने आम्बुआ क्षेत्र के दौरे के दौरान कहीं।