लूट का पर्दाफाश : आंखों में मिर्ची डालकर 45 हजार रुपयों लूटने वाले दो शातिर लुटेरे पुलिस गिरफ्त में

0

फिरोज खान, ब्यूरो चीफ अलीराजपुर

पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के थाना जोबट क्षैत्रान्तर्गत विगत 18 जनवरी को जोबट देगांव रोड़ कब्रिस्तान के पास अज्ञात बदमाशों ने फरियादी रितेश की आँख मे मिर्ची पावडर डालकर बैग मे रखे 45 हजार रूपये लुटकर भाग गये थे। फरियादी रितेश पिता राधेश्याम राठौर निवासी खिजर कालोनी जोबट की रिपोर्ट पर थाना जोबट में अपराध क्र. 22 ध् 2020 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त घटित अपराध के अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जोबट आरसी भाकर एवं थाना प्रभारी जोबट निरीक्षक कैलाश चैहान तथा अधीनस्थ कर्मचारियों की टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु लगातार एवं सूक्ष्मथता से प्रयास किये गए। जिसके परिणामस्वरूप गठित टीम को को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी मोहन पिता वालसिह चोहान उम्र 20 निवासी ग्राम देहदला पटेल फलिया व अर्जुन पिता बापुसिह रावत उम्र 22 निवासी ग्राम मोटा उमर रावत फलिया थाना आम्बुआ द्वारा उक्त वारदात को अंजाम दिया गया था। जिस पर उक्त आरोपियों को जोबट पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 23.01.2020 को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से नगदी 23550 रूपये व घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकल पल्सर 220 काले रंग जिस पर लाल रंग के पट्टे की जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव द्वारा उपरोक्त कार्यवाही हेतु जोबट पुलिस टीम के थाना प्रभारी जोबट निरीक्षक कैलाश चैहान, उनि विरेन्द्र अनारे, उनि योगेन्द्र सोजतिया, प्रधान आर. फारुख खान, आर. गजेन्द्र, आर .निलेश, आर. रमेश, आर. भुपेन्द्र, आर. मनीष, आर. गणेश की भूमिका हेतु विभागीय प्रक्रिया अनुसार पुरस्कत करनें की घोषणा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.