लुटेरों की पत्थरबाजी से चलती पिकअप पर चढऩे व गिरकर टायर में आने से हुई सुरेश की मौत

0

9 झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
शनिवार रात्रि में 8 बजे के लगभग झोंसर पाटड़ी मार्ग के मध्य मेघनगर से हाट बाजार कर आ रहे व्यापारियों की गाड़ी को रोक कर लूटने के प्रयास में एक व्यापारी की मृत्यु हो गई। प्रथम दृष्टया लुटेरों द्वारा पत्थरों से मारने पर मृत्यु प्रतीत हो रही थी किन्तु पुलिस ने गहन जांच करी और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार लूट के दरमियान गाड़ी का पहियां चेहरे पर चढऩे से मृत्यु हुई। यह बात सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पेटलावद निवासी सुरेश नारायण राठौड उम्र 40 वर्ष अपने पिता और भाई के साथ मेघनगर से हाट बाजार कर अन्य व्यापारियों के साथ पिकअप 407 वाहन एमपी 13 ई 1234 में लौट रहा था, तभी झोंसर और पाटडी के बीच सडक़ पर पत्थर जमे हुए थे, जिन्हे देख कर सुरेश पत्थर हटाने उतरा, इस दरमियान सामने से 4 जींस-पेंट पहने युवकों ने पत्थरों से हमला कर दिया, यह देख कर ड्राइवर कमल भूरिया ने गाडी भगा दी, जिस पर ड्राइवर को लगा की सुरेश गाड़ी में बैठ गया किन्तु सुरेश गाडी में नहीं बैठ पाया और रस्सी पकडक़र लटक गया, जिसके बाद चोरों के पत्थरों से सुरेश गिर गया और क्लीनर साइड का पीछा का पहिया सुरेश के सिर के ऊपर से निकल गया। सुरेश की लाश जहां पत्थर जमे थे वहां से 700 मीटर दूरी पर मिली। संभावना है कि इतनी दूर तक सुरेश गाड़ी के साथ ही घसीटता हुआ चला गया होगा, पीछे से आ रही एक गाडी में बैठे लोगों द्वारा सूचना देने पर सुरेश की गाड़ी वालों ने पुलिस व ग्रामीणों के साथ उस स्थान पर जा कर देखा तो पूरा चेहरा कुचला हुआ सुरेश की लाश मिली। रात्रि में घटनास्थल पर एसपी महेशचंद्र जैन भी पहुंचे और मामले की पूरी जांच करने की बात कहीं वहीं लुटेरों को पकडऩे के लिए भी अलग-अलग टीम को जवाबदारी दी गई। गाड़ी में बैठे व्यापारियों का कहना है कि जैसे ही पत्थर फेंके गए हम लोग डर कर अपने अपने सामान की आड़ में बैठ गए, जिस कारण क्या हुआ किसी को समझ में नहीं आई लगभग 1 से डेढ़ किमी दूर जाकर वाहन रोका गया तब जाकर कुछ पता चला।
अधिकारियों की जुबानी-
गाड़ी के पहिये में लगे खून और बांस में लगे खून तथा बॉडी को एक हिस्सा घिसा हुआ है वहीं जूते भी एक और से घिस गए है यह देख कर लगता है कि गाडी के नीचे आने से ही सुरेश की मृत्यु हुई है।
-आरएस मुजाल्दे, जिला वैज्ञानिक अधिकारी
पुलिस ने गहन जांच की है और इस निष्कर्ष पर पहुंचे है कि गाड़ी के नीचे आने से ही सुरेश की मृत्यु हुई है और लूट का प्रयास करने वाल बदमाशों की खोजबीन की जा रही है। पुलिस टीम पूरे क्षेत्र में फैल गई है जल्द ही इन लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।
-सीमा अलावा, एएसपी झाबुआ
धारा 393 और 304 में मामला दर्ज हुआ है जिसमें लूट का प्रयास और लूट के प्रयास में मृत्यु होने का मामला दर्ज किया गया है। 4 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
                     -लोकेंद्र सिंह ठाकुर, टीआई पेटलावद.

Leave A Reply

Your email address will not be published.