लीजिये..आखिर आ गई आलीराजपुर के जनशिक्षक के सम्पर्क में आये बीआरसी और उनके परिवार की कोरोना जांच रिपोर्ट

0

मयंक गोयल@ राणापुर
MP के कई जिलो में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है। अब समीप के जिले आलीराजपुर में भी 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है, लेकिन झाबुआ जिला भी उन जिलो में से एक है जहां शुरू से लेकर अभी तक एक भी कोरोमा पॉजिटिव मरीज सामने नही आया है।
जी हां, गत दिनों आलीराजपुर में एक जनशिक्षक कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया था। इस मामले में जनशिक्षक के सम्पर्क में आये उदयगढ़ के बीआरसी उनका निवाला राणापुर थे, जिनका पूरा परिवार राणापुर में ही क्वारींटाइन किया गया था और उनके सेम्पल लिए गए थे, उनकी ओर परिवार की रिपोर्ट आ चुकी है। सभी की रिपोर्ट में कोरोना नेगेटिव है। यह बड़ी राहत की खबर है न सिर्फ झाबुआ जिले के लिए बल्कि राणापुर शहर के लिए भी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने घर में ही रहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने में ही भलाई है। यही वजह है कि अभी तक झाबुआ जिले में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने नही आया है।
झाबुआ आलीराजपुर Live की आप सभी से अपील है कि आप किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें क्योंकि विभाग प्रतिदिन कोरोना वायरस से संबंधित प्रत्येक जानकारी दी जा रही है। अगर फिर भी किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस के प्रति कोई भी जानकारी लेनी है तो वह सिर्फ विभाग द्वारा बनाए गए कॉल सेंटर नंबर और हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.