लिपिक कर्मचारियों ने 11 वें दिन भी जारी रखी हडताल

0

पियुष चन्देल अलीराजपुर

विगत 23 जुलाई से अपनी 23 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे लिपिक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का धरना हड़ताल आंदोलन गुरुवार को 11 वें दिन  भी जारी रहा। फतेह क्लब पर स्थित धरना आंदोलन कार्यक्रम में आज सुबह बड़ी संख्या में उपस्थित लिपिक कर्मचारियों ने  एकजुटता के साथ में यह निर्णय लिया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है, हड़ताल जारी रखना है। बाबू बाबू भाई भाई लिपिक एकता जिंदाबाद जिंदाबाद, अभी नहीं तो कभी नहीं, जैसे गगनभेदी नारों के साथ में उन्होंने अपनी हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया। इधर भोपाल में गुरुवार को दोपहर में प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया ने लिपिक संघ के प्रांताध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी सहित प्रदेश के सभी जिला लिपिक संघ अध्यक्ष को चर्चा के लिए बुलाया, जिसमें हड़ताल खत्म करने के लिए लिपिक संघ के पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए वित्त मंत्री ने दो केबिनेट की बैठक खत्म होने तक हड़ताल स्थगित करने की बात लिपिक संघ से की।
वित्त मंत्री के साथ में भोपाल में आयोजित इस बैठक में चर्चा हेतु आलीराजपुर से गए जिला लिपिक संघ के जिला अध्यक्ष  दिलीप सिंह पवार ने भोपाल से बैठक में हुई चर्चा की जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल में वित्त मंत्री के साथ में आयोजित होने वाली बैठक के पूर्व सभी जिलाध्यक्ष नेे आपस में यह निर्णय लिया था, कि यदि हमारी अनुशंसाएं मानी नहीं जाती है, तो हड़ताल जारी रहेगी, किंतु एन वक्त पर परिस्थितियां ऐसी बनी कि इंदौर संभाग के जिलाध्यक्षो द्वारा प्रांत के लिपिक पदाधिकारियों द्वारा लिए गए निर्णय में लिपिको का हित ओर भला समझा।
राज्य के समस्त जिला अध्यक्षों से बहुमत लिया कि हड़ताल जारी रखना चाहिए या नहीं परिस्थिति को देखते हुए लिपिक हित में राज्य के 80%  जिला अध्यक्षों ने अपना बहुमत दिया कि 2 केबिनेट बैठक होने तक का  समय जब वित्ति मंत्री ने लिया है, तो इस बात का समर्थन करना चाहिये। हड़ताल कैंसिल नहीं हड़ताल को वर्तमान के लिए स्थगित किया गया है ।
यह आंदोलन समाप्त नहीं हुआ है। इसका केवल रूप परिवर्तन  हुआ है। अब आंदोलन आचार संहिता के पूर्व तक भोपाल में लड़ा जाएगा। जिसमें समस्त जिला अध्यक्ष द्वारा स्पष्ट कहा गया कि अब हम लिपिकों को परेशान नहीं करेंगे। जो भी करना है, लिपिक हित में हम ही करेंगे ।
दिनांक 22 अगस्त से अनशन, क्रमिक भूख हड़ताल व माह सितंबर से आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया जाएगा पंवार ने सभी लिपिक साथियों से अनुरोध किया है, कि इस विषम स्थिति को संभालने का कष्ट करें।
साथ ही उन्होंने जिले के लिपिक संघ को बोला है, कि सभी से पूछे बिना हमारी हड़ताल स्थगित नहीं करूंगा। इस सम्बंध में विस्तृत चर्चा कल शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे फतेह क्लब मैदान स्थित धरना आंदोलन स्थल पर सभी लिपिक साथियों के समक्ष ये बात रखने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा। जिसमें सोंडवा भाबरा व जोबट तहसील अध्यक्ष भी शामिल होंगे। जिला अध्यक्ष के इस कथन के बाद अब शुक्रवार को यह तय होगा कि लिपिक संघ की हड़ताल कल स्थगित होगी या आगे और चलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.