मयंक विश्वकर्मा@आम्बुआ
कोरोना वायरस के कारण क्षेत्र में शासन द्वारा लागू लॉक डाउन का आम्बुआ क्षेत्र में क्या स्थिति है स्वास्थ्य विभाग की तैयारी तथा उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न वितरण आदि का जायजा लेने हेतु आज 4 अप्रैल जिलाधीश ने जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आकर जानकारी प्राप्त की तथा उचित दिशा निर्देश दिए।
हमारे संवाददाता को प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीराजपुर जिलाधीश ल सुरभि गुप्ता तथा जिला पंचायत सीईओ सुरेश मालवी एवं जनपद पंचायत सीईओ मनीष भवर ने आज 4 अप्रैल को आम्बुआ कस्बे का आकस्मिक दौरा किया, जहां पर सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग जाकर वहां की स्थिति देखी तथा उन्हें आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई ऐसा मरीज आए जिसमें कोई गंभीर लक्षण दिखे तो उसे तत्काल जिला चिकित्सालय भेजा जाए तथा साधारण बीमारों को समय पर इलाज मिले ऐसी व्यवस्था रखें उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण करते हुए उन्हें निर्देशित किया कि 3 माह का खाद्य वितरण किया जाने के बाद यदि कोई परिवार छूट गया हो तो उन्हें तत्काल खाद्यान्न वितरण किया जाए । इसी के साथ-साथ निजी तौर पर गरीबों को भोजन के पैकेट वितरण करने वाले समूह की भोजन व्यवस्था का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश भी दिए।
)