लावारिस जीप हुई कचरे के ढेर में तब्दील, पंचायत-पुलिस क्यों नहीं कर रही कार्रवाई?

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
ग्राम पंचायत नानपुर में खंडवा बड़ौदा मार्ग के समीप एक जीप पिछले डेढ़ सालों से लावारिस अवस्था में पड़ी हुई है। इस जीप के यहां पड़े रहने से लोगों ने जीप के आसपास कचरा फेंकना शुरू किया और अब यह स्थान गंदगी के ढेर में तब्दील हो चुका है। बस स्टैंड और पुलिस थाने के समीप होने के साथ ही यह स्थान स्वच्छ भारत अभियान को मुंह चिढ़ता नजर आ रहा है, लेकिन ग्राम पंचायत है कि इस स्थान से कचरा व जीप हटाना उचित नहीं समझती। वही लावारिस अवस्था में करीब डेढ़ वर्ष से जीप वाहन यहां पड़े रहने के बाद पुलिस का भी इस अज्ञात वाहन की ओर कोई ध्यान नहीं जा रहा है, नानपुर वासी चाहते हैं कि यह जीप जर्जर होकर दुर्गंध मार रही है और आसपास कचरे के ढेर भी है। दीपावली पर्व नजदीक है और हर जगह साफ-सफाई चल रही थी तो इस स्थान को भी स्वच्छ बनाया जाए। इस बारे में ग्राम के तरुण राठौड़ कहते हैं कि ग्राम पंचायत द्वारा पंचनामा बनाकर जीप को जब्त करे और यदि कोई आता है तो पंचायत कार्यवाही करे। वही नितिन वर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत नानपुर के सरपंच द्वारा दीपावली पर कचरा गाड़ी लाने का आश्वासन मिला है अगर कचरा गाड़ी आ जाएगी तो यह समस्या भी दूर हो जाएगी। वही हरिकांत राठौड़ का कहना है कि ग्राम नानपुर जो खंडवा-बडौदा हाइवे पर स्थित है। ग्राम में साई मंदिर से पुल पार करते ही कचरा ही कचरा नजर आता है जो बड़ी ही दु:ख की बात है स सबसे बड़ी बात तो यह है की यहां पर कचरा अपने ही मोहल्ले के लोगों द्वारा और पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा ही फेंका जा रहा है। इस और ग्राम के पंच, सरपंच, ग्रामवासी और मोहल्लावासी ध्यान दे। एक तरफ तो मोदीजी के नारे स्वच्छ भारत को साकार बनाने में लगे है। वी अपने ग्राम की सफाई पर कोई ध्यान नहीं है, मेरी शिकायत उन सभी जवाबदार नागरिको से भी है जो गांव में निवास करते है, जब तक हम खुद शुरुआत नहीं करेंगे तब तक कुछ नहीं हो सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.