झाबुआ लाईव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट
थांदला। स्थानीय लायंस क्लब 323 के जी रीजन 01 झोन 2 के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथविधि समारोह लायंस मांटेन्सरी स्कूल परिसर में शनिवार को सम्पन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त महिला चिकित्सक डाॅ. किरणबाला चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवा का जज्बा लिये लायंस क्लब आज 36 र्वा पूर्णतः अपने उत्कृट कार्यो हेतु जाना जाता है। मेरे पति ने भी लायंस क्लब से व स्वास्थ्य सेवा के कारण लायंस क्लब को एक उचे मुकाम पर पहुंचाया है। शपथविधि अधिकारी लायन योगेन्द्र रूनवाल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि शपथ लेना सरल है, किंतु इसे निभाना कठिन है। लायंन साथी टीम भावना का परिचय देकर लायंस क्लब की गतिविधियों को आगे बढ़ाते हुए सेवाकार्य के इस यज्ञ में खरा उतरेंगे तथा सेवा व मैत्री के भाव को सार्थक करेंगे। समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष कैलाश कारा कहा कि लायंस क्लब के 36 र्वा पूर्ण होने पर वह 4थी बार अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण कर रहे है। उनके कार्यकाल में बाल कुपोाण अंधत्व निवारण, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण व स्वास्थ्य सेवा जैसे रचनात्मक कार्य द्वारा क्लब की गतिविधियों को आगे बढ़ाएंगे। समारोह में उत्कृट कार्य करने पर लायंस मेम्बरो को तत्कालीन अध्यक्ष प्रशांत उपाध्याय द्वारा मोमेन्टो भेंट किया गया। समारोह में डाॅ. सुलोचना शर्मा, प्रबोध मोदी, महेन्द्र सोनी, सिद्धार्थ कांकरिया, प्रकाश घोड़ावत, जयेन्द्र वैरागी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर रतलाम लायंस क्लब के सुनील जैन, र्हा पुरोहित, पेटलावद से मनोज जानी, राहुल शुक्ला, वीआर अरोरा, उमेश बी पीचा, पूनमचन्द गादिया, बीएल गुप्ता, डाॅ. महेन्द्र उपाध्यक्ष, सांवलिया सोलंकी, बसंतीलाल पाटीदार, प्रमीला जैन, चिराग घोड़ावत सहित कई लायन मेम्बर उपस्थित थे। समारोह में दिनकर पाटीदार, राजेश व्यास, भूपेन्द्र करोंदिया को नवीन सदस्यता प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. ओमप्रकाश बजाज ने व आभार पूनमचंद गादिया ने व्यक्त किया।
इनका हुआ सम्मान
समाज सेवी एवं पुर्व लायंस क्लब अध्यक्ष समरथ मल तरेला ने अपनी मृत्यु पश्चात पार्थिव देह को आरडी काॅलेज उज्जैन में देह दान की घोाणा की एवं उनके द्वारा किये समाजीक सेवा मे किये गये उल्लेखनी कार्य हेतु क्लब द्वारा उन्है सम्मानीत किया गया।
चिकित्सा क्षैत्र में एक ही स्थान पर रहकर हाल ही में सेवानिवृत्त हुए डाॅ. किरणबाला चतुर्वेदी व भीाण गर्मी में नगर व रेलवे स्टेशन थांदला रोड़ पर पेयजल प्रबंधन हेतु समाजसेवी कमलेश दायजी का सम्मान किया गया। दायजी ने कहा कि यह सम्मान मेरा ही नही संपूर्ण क्षैत्र की जनता का है।
हुआ वृक्षारोपण
स्थानीय थाना परिसर लायंस क्लब व सेफरोन संस्था पेटलावद द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम लायंस क्लब द्वारा सम्पन्न
हुआ। संस्था के विपिन जोशी, वेंकट त्रिवेदी, दीपक मिस्त्री, रविन्द्र बर्मन सहित लान पदाधिकारी उपस्थित थे।
फोटो