लापरवाह कर्मचारियो पर कलेक्टर की कार्रवाई
जनसुनवाई को सफल करने मे जुटे कलेक्टर
अलीराजपुर लाइव के लिए विशेष संवाददाता फिरोज खान (बबलू भाई) की रिपोर्ट
कलेक्टर शेखर वर्मा दाॅरा चलाई जा रही ” हाट बाजार जन सुनवाई ” मे आज अचानक निरीक्षण कर अनुपस्थित कर्मचारियो व अधिकारीयो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का मन बना लिया है । कलेक्टर शेखर वर्मा आज अचानक जन सुनवाई मे कठीवाड़ा ब्लाक के सोरवा गाव पहुचे । ये तीसरी ऐसी जन सुनवाई हे जहा कलैक्टर ने अचानक दोरा किया । इससे पहले भी कलेक्टर वर्मा नानपुर व उमराली की जन सुनवाई मे अचानक पहुच कर अनुपस्थित कर्मचारियो के खिलाफ कार्रवाई कर चुके है । जब आज भी अचानक सोरवा पहुचै तो चार कर्मचारी ” हाट बाजार ” जन सुनवाई मे अनुपस्थित मिले । सम्बन्धित एस ड़ी एम फुलदार सिह जाधव को अनुपस्थित कर्मचारियो पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये ।सोरवा मे होने वाली ” जन सुनवाई ” मे कलेक्टर शेखर वर्मा ने शासन की जन कल्याणकारी की जानकारी देकर लाभ लेने की बात कही । साथ ही राजस्व अभियान मे नामान्तरण बॅटवारे की समीक्षा भी की । साथ ही छात्रावास का निरक्षण कर टीप पुस्तिका मे किस किस अधिकारी ने भ्रमण कर निरक्षण किया । जिसे लेकर एसड़ीएम फुलदार सिह यादव को रिपोट बनाकर प्रस्तुत करने के लिये निदैश दिये ।