लर्निंग कोर्सेस, क्लासेस ऑन लाइन शिक्षा का मार्गदर्शन प्रदान करने पुलिस ने शुरू किया लर्निंग सेंटर

0

अलीराजपुर। 5/1/24 को पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास द्वारा पुलिस परिवार के बच्चों के लिए लर्निंग कोर्सेस ,क्लासेस ऑन लाइन शिक्षा ,शिक्षा हेतु उचित मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु दिशा लर्निंग सेंटर का शुभारंभ पुलिस परिवार के बच्चों एवं उनके अभिभावकों की उपस्थिति में किया गया ।

यह लर्निंग सेंटर पुलिस महानिदेशक द्वारा आदेशित सभी कार्यों में एक मील का पत्थर है जो पुलिस परिवार के बच्चों को एक अच्छे वातावरण में विशेष विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान करेगा एवं उनकी मनपसंद फ़ील्ड में जाने हेतु तो प्रोत्साहित कर उचित मार्गदर्शन प्रदान करेगा । दिशा लर्निंग सेंटर पूरी तरह से वाई फ़ाई युक्त है ,जिसमें ऑनलाइन पढ़ाई हेतु कंप्यूटर एवं प्रिंटर उपलब्ध है ,जिससे बच्चे मन पसंद स्टडी मटेरियल प्राप्त कर सकते हैं ,बच्चों के लिए शांत वातावरण में पढ़ाई हेतु डेस्क बने हैं जिसमें बच्चे बिना किसी डिस्टबर्न्स के अपनी पढ़ाई घर से आकर, जितना समय लेकर कर सकते हैं ।भविष्य में कोई भी ऑनलाइन सेमिनार हेतु 55 इंच HD LED स्क्रीन वाईफ़ाई युक्त है जिसमें ऑनलाइन कोर्सेस के माध्यम से पढ़ाई की जा सकेगी ,एवं मार्गदर्शन कोचिंग क्लास से प्राप्त किया जा सकेगा ।दिशा लर्निंग सेंटर के शुभारंभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि यहाँ पढ़ने वाले बच्चों की उम्र काफ़ी कम है ,दसवी तक है ।उन्हें उनके अनुसार उनकी रुचि के अनुसार कार्यक्रम उपलब्ध कराए जाएंगे एवं उनसे संबंधित शिक्षा सामग्री, स्टडी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा ।बच्चों को आगे क्या विषय लेना है बच्चों को किस फ़ील्ड में जाना है ,मार्गदर्शन दिया जाकर देश में उपलब्ध टॉप संस्थानों के बारे में बताया जाएगा ।

लर्निंग सेंटर के शुभारंभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ,SDOP अलीराजपुर अश्विनी कुमार ,DSP महिला सुरक्षा शाखा बी एल अटोदे,रक्षित निरीक्षक इनोद रंधावा ,प्रभारी कोतवाली शिवराम तरोले, अजाक प्रभारी विक्रम धार्वे,महिला थाना प्रभारी मनोरमा सिसोदिया रेडियो प्रभारी इन्दलसिंह पांडित्तिया ,सुबेदार लाइन ब्रज लाल रोकड़े , सुभाष सतपाडिया और यातायात प्रभारी अर्जुन वास्केल एवं पुलिस लाइन परिवार की महिलाएँ एवं 50 बच्चे उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.