लगातार संगीन अपराधों से जुड़े रहने पर कलेक्टर ने चार अपरधियों को किया जिलाबदर

0

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट-

जिला दंडाधिकारी गणेश शंकर मिश्रा ने थाना नानपुर के ग्राम अजन्दा कोटवाल फलिया के तेरसिह नानसिंह, क_ीवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम गोल आम्बा के मेहता पिता कनु, जोबट थाना क्षेत्र के खीजर कालोनी के बंटी पिता रूपाराव झरबडे तथा ग्राम बडागुडा के धर्मेन्द्र पिता बापूसिंह को अपराधिक कृत्यों से लगातार जुड़े रहने के कारण जिलाबदर कर दिया। यह कार्रवाई मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 क- ख के अन्तर्गत की गई है। कलेक्टर मिश्रा ने इन अपराधियों को आदेश दिए है कि व आदेश प्राप्त होने के 24 घंटे के भीतर जिला अलीराजपुर की राजस्व सीमा एवं इस जिले के सीमावर्ती जिले झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन, गुजरात के छोटा उदयपुर एवं महाराष्ट्र के नन्दुरबार जिले की सीमाओं से एक वर्ष की अवधि के लिए बाहर जाने के आदेश पारित किए तथा जिला दंडाधिकारी के न्यायालय की लिखित अनुमति के बिना वह इन क्षेत्रों प्रवेश नहीं करने के फरमान जारी कर दिए। तेरसिंह के खिलाफ 5 अपराधिक प्रकरण, मेहता के खिलाफ 7 अपराधिक प्रकरण, बंटी के खिलाफ 5 अपराधिक प्रकरण तथा धर्मेन्द्र के खिलाफ 7 अपराधिक प्रकरण दर्ज है जिसके चलते कलेक्टर ने यह कार्र्रवाई की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.