लकड़ी तस्करों का बोल बाला, 14 दिन बाद भी सागवान के कटे पेड़ पर नहीं पहुंचा वन अमला

0

अलीराजपुर ब्यूरो चीफ फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट-
चशे आजाद नगर वन विभाग के कदवाल जंगल के भजियाणा बीट से 14 दिन पहले सागवन के 7 काट दिए जिसमे से 5 पेड़ की सागवान के पेड़ की लकड़ी तस्कर वाहन मे भर कर ले गए, जबकि दो पेड़ की लडक़ी अभी भी मौके पर होने के बाद भी वन विभाग मौके पर नहीं पहुंचा। आजाद नगर के कदवाल के भजियाणा बीट  17 में 8 जून की रात सागवन के सात पेड़ लकड़ी तस्करों ने काट दिए जिसमे से पांच पेड़ की लडक़ी वाहन में भरकर ले गए। दो पेड़ की लकड़ी करीब एक लाख मूल्य की अभी भी मौके पर 14 दिन बाद पड़ी हुई है, जिस बात की खबर वन विभाग के कदवाल में पदस्थ कर्मचारियों को पता होने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे है। आजाद नगर वन विभाग रेज मे इन दिनो सागवान के पेङो की कटाई निरन्तर जारी है। लकङी माफिया सागवान के पेड़ काटकर दाहोद गुजरात ले जाते है। इस वन क्षेत्र में ट्रैक्टर की टॉली मे रेत व रेत के नीचे सागवन की लकडिय़ा भर कर रानापुर व गुजरात बेखौफ ले जा रहे है। रेत के नीचे सागवान भर कर ले जाते हुए। मुखबिर सूचना पर गत वर्ष भी आजाद नगर में वन विभाग ने ट्रैक्टर पकड़े थे। आजाद नगर वन क्षेत्र में लगने वाली नदियों से रेत तो निकाली जा रही हैै। साथ ही रेत के नीचे सागवान भी रेत व सागवन माफिया बेधडक़ वन विभाग आजाद नगर के ऑफिस के सामने से ले जा रहे है, परन्तु आजाद नगर वन अमला वाहन को रोक कर रेत के नीचे जांच करे तो पता चले, किन्तु वन विभाग ये सब न करने के चलते शंका के घेरे में आ रहा है। जब इतने सागवान के पेड़ की कटाई हो रही है। वन विभाग क्या लापरवाही बरत रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.