अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से वसीम राजा की रिपोर्ट-
कलेक्टेट सभाकक्ष में कलेक्टर शेखर वर्मा की अध्यक्षता में लंबित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक मं उपस्थित,अपर कलेक्टर एएस डावर, जिला पंचायत सीईओ अमरसिंह बघेल, संयुक्त कलेक्टर दयाचंद पाटीदार, एसडीएम एमएल कनेल, डिप्टी कलेक्टर एफडी जाधव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर वर्मा ने निर्देश दिए कि ग्राम पचायतों में कम्प्यूटर आदि इलेक्ट्रानिक सामग्री प्रदाय की गई है। विद्युत के अभाव में इन संसाधनों का उपयोग नहीं हो पा रहा है। समस्त ग्राम पंचायतों में विद्युत कनेक्शन लगाए जाए। ग्राम पंचायतों में विद्युत कनेक्शन का प्राक्कंलन प्रस्तुत करें।ग्राम पंचायतों में शत प्रतिशत विद्युत कनेक्शन कराया जाएं।कलेक्टल श्री वर्मा ने संबंधित विभाग के अधिकारी निर्देशित करते हुए कहा कि समेकित छात्रवृत्ति का शत प्रतिशत वितरण कराया जाए। समेकित छात्रवृत्ति के वितरण करने में लापरवाही न की जाए। उन्होनंे निर्देश दिए कि टीकाकरण से छूटे लोगों का चिन्हांकन किया जाए। टीकाकरण कार्य में रूचि न दिखाने मैदानी अमले की सूची तैयार करें और उनके विरूद्ध कार्रवाई करें। कलेक्टर वर्मा ने चंद्रशेखर आजाद नगर में 23 जुलाई को आयोजित होने वाले अन्त्योदय मेले की तैयारियां के संबंध में निर्देश दिए कि सभी कार्य समयसीमा में पूर्ण करें। गत पांच वर्षो में शासन की योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों की सूची उपलब्ध कराएं। मेले में लाभान्वित किए जाने वाले हितग्राहियों को आमंत्रित करें। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य करने वालों को प्राथमिकता के साथ आंमत्रित करें। उनकी बैठक व्यवस्था पृथक से रहेगी। विभागों को शासन की योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए। अन्त्योदय मेले की अन्य व्यवस्थाओं के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को ताकीद किया गया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन शासकीय भवन शीघ्र पूर्ण किए जाए। जो भवन पूर्ण हो गए है उनको संबंधित विभाग को सौंपे और विभाग भवनों का उपयोग करना प्रारंभ करें, जिससे भवन सुरक्षित रहे।
Trending
- स्मार्ट बैग लेने पहुंचे विद्यार्थी भरी गर्मी में परेशान होते रहे विद्यार्थी, 10.30 बजे शुरू होने वाला कार्यक्रम साढ़े तीन घंटे बाद शुरू हुआ
- जोबट में झोलाछाप डॉक्टर के अवैध क्लीनिक पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर की टीम ने मारा छापा
- कट्ठीवाड़ा क्षेत्र में बीत रात तस्करों ने काटे 10 बड़े पेड़ , वन विभाग की गश्त कहां है ?
- थांदला में महावीर जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा, हुए कई धार्मिक-सामाजिक आयोजन
- महावीर जयंती धूम धाम से मनाई, जुलूस निकालकर मनाई खुशियां
- पेटलावद के इस गांव में प्रदीप बस पर हुआ फिल्मी स्टाईल में हमला…चारो तरफ से चले पत्थर ओर लट्ठ
- एसडीएम के बाद बीईओ की प्रेरणादायी तस्वीर सामने आई
- हनुमान जन्मोत्सव पर पेटलावद आएंगे इंदौर से बाबा रंजीत हनुमान
- वृंदावन की पूनम दीदी की भजन संध्या में भावुक हुए श्रद्धालु
- श्री हनुमान जन्मोत्सव के लिए खेड़ापति हनुमान मंदिर पर चल रही तैयारी
Next Post