रोड मेंटेनेंस का कार्य प्रारंभ होने से राहगीरों को मिली राहत

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

अलीराजपुर जिले से बड़वानी तक गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। इस मेंटेनेंस का कार्य चालू होने से अब दुर्घटनाओ में कमी होगी । टोल टैक्स इंचार्ज ने बताया कि प्रति वर्ष टोल कंम्पनी द्वारा 100 किलो मीटर तक खंडवा बड़ौदा रोड का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है जो बड़वानी से चांदपुर 100 किमी टोल रोड का कार्य किया जा रहा है। रोड मेंटेन्स का कार्य चांदपुर से अलीराजपुर तक का कार्य पूण हो चुका है। वहीं नानपुर टोल प्लाजा के सहायक मैनेजर शंकरसिंह गौड़ ने कहा कि अलीराजपुर से नानपुर तक का कार्य प्रगति पर है लक्ष्मणी में रोड मेंटनेस का कार्य केटी हाइवे द्वारा किया जा रहा है टोल टैक्स इंचार्ज केटी हाइवे देवलोपर्स प्रा.लि. इंदौर बड़वानी चांदपुर बीओटी प्रोजेक्ट मध्यप्रदेश रोड डेवल्पमेन्ट कॉर्पोरेशन केटी हाइवे के दो टोल प्लाजा 100 किमी में नानपुर एवं सुसरी टोल प्लाजा है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.