रोटरी चिकित्सा उपकरण बैंक की अनूठी पहल : जन्मदिन, परिवार जन के विशेष स्मरण दिवस पर भेंट करे रोटरी बैंक को स्वास्थ्य उपकरण यंत्र

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

शिक्षा स्वास्थ्य एवं मानव दया के कार्यों में सबसे अग्रणी रोटरी क्लब अपना मेघनगर संस्था द्वारा एक बार फिर अनूठी पहल प्रारंभ की जा रही है। रोटरी क्लब अपना व झोन 19 के असिस्टेंट गवर्नर भरत मिस्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि झाबुआ जिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में अति पिछड़ा माना जाता है। आर्थिक स्थिति में असहाय लोगों के लिए हम चिकित्सा उपकरण बैंक प्रारंभ किया जा चुका हैं, जिससे कई लोग चिकित्सा उपकरणों का लाभ रोटरी क्लब अपना के माध्यम से ले सकते हैं। पूर्व में रोटरी क्लब अपना को मेघनगर के स्व. रमेश चन्द्र गुप्ता की स्मृति में हॉस्पिटल फील्डिंग बेड, एक अन्य परिवार द्वारा दो व्हीलचेयर समाजसेवी विनोद बाफना के जन्मोत्सव पर चार वॉकर व एक परिवार द्वारा मरीजों के लिए स्पेशल बनाए गए चिकित्सा गद्दे रोटरी चिकित्सा बैंक में उपलब्ध हो चुके हैं। रोटरी चिकित्सा उपकरण बैंक में आप उक्त दिए हुए उपकरण के साथ ऑटोमेटिक ऑक्सीजन सिलेंडर, ब्लड प्रेशर चेकिंग मशीन, नेबुलाइजर किट और भी कई प्रकार के चिकित्सा उपकरण आप रोटरी चिकित्सा उपकरण बैंक को दान कर सकते हैं। इस संभंधित ज्यादा जानकारी के लिए रोटरी क्लब चिकित्सा बैंक में उपकरण दान देने के लिए रोटरी क्लब अध्यक्ष महेश प्रजापत व सचिव सुमित मुथा एवं रोण्भरत मिस्त्री से मोबाइल 9039131252 पर संपर्क कर सकते हैं ।मानव सेवा ही माधव सेवा इस लक्ष्य को हमें याद रखते हुए सेवा के कार्यों में अपना कुछ सहयोग अर्पण करना चाहिए। वहीं उद्देश्य हमारे पूर्वजों ने हमे संस्कार में दिए है। रोटरी क्लब स्वास्थ्य उपकरण चिकित्सा बैंक द्वारा स्वास्थ्य लाभ देने के साथ सेवा के नारे को साक्षात्कार कर रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.