पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प ग्रुप ने दिया स्कूलों में मिट्टी के गणेशजी बनाने का प्रशिक्षण

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर। पर्यावरण संरक्षण हेतु रोटरी क्लब अपना मेघनगर नगर परिषद एवं संकल्प ग्रुप द्वारा अपने देश की मिट्टी से बने हुए गणेश जी को स्थापित कर पूजा-अर्चना करने का अनूठी पहल की है जिससे पर्यावरण का ध्यान रख संकल्प ग्रुप की अध्यक्षा भारती सोनी ने सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए एक निजी स्कूल में लगभग ढाई हजार बच्चों को संबोधित करते हुए मिट्टी से मात्र 5 मिनट में गणेशजी की प्रतिमा तैयार कर प्रेरित किया रोटरी क्लब अपना के साथ झोन 19 के सहायक गवर्नर भरत मिस्त्री ने उद्बोधन में बताते हुए प्लास्टर ऑफ पेरिस अन्य केमिकल से बनी हुई। मूर्तियों को उपयोग कर जब हम नदी में डालते हैं तो हमारा पानी दूषित होता है उससे हमें अत्यधिक बुरे प्रभाव मिलते हैं। इस पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल के दौरान रोटरी क्लब अपना मेघनगर के अध्यक्ष महेश प्रजापत, सचिव सुमित जैन ने मिट्टी के गणेश जी बनाकर सभी को अपने घर में स्थापित करने का अनुरोध किया। भारती सोनी ने सेंट अर्नाल्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल में नन्ही नन्ही बालिकाओं व सभी छात्राओं को मिट्टी से बने हुए गणेशजी वह अपने पर्यावरण को कैसे बचाती है इसका लाभ समझाते हुए पॉलिथीन का उपयोग कम करने के बारे में बताया कार्यक्रम में सोनी के साथ शबाना कादरी ने साथ देते हुए मिट्टी के गणेशजी से हो रहे अत्यधिक फायदे व बिना किसी लागत के बने हुए गणेश जी की प्रतिमा का उपयोग कर हम अपने नगर अपने देश और अपने नदियों को कैसे लाभान्वित कर सकते हैं अपने उद्बोधन में बताया। कार्यक्रम में आखिरी बालक उच्चतर हाई सेकेंडरी स्कूल मेघनगर के सभी बालकों ने मिलकर शपथ ली कि हम मिट्टी के बने हुए गणेश जी का उपयोग करेंगे। वह सोनी के बताए गए मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा को विराजित करेंगे अंतत: सोनी ने रोटरी क्लब अपना मेघनगर का धन्यवाद किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.